सिंगरौली/एबीएन न्यूज। नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) की ब्लॉक-बी परियोजना में सोमवार को आपातकालीन स्थिति में त्वरित चिकित्सा सहायता उपलब्ध कराने के उद्देश्य से एम्बुलेंस सेवा का शुभारंभ किया गया।
शुभारंभ कार्यक्रम में क्षेत्रीय महाप्रबंधक (ब्लॉक-बी) श्री समीर कुंडु, केंद्रीय चिकित्सालय, सिंगरौली की सीएमएस डॉ. मंज़री मेहता, परियोजना जेसीसी सदस्य, विभागाध्यक्ष, अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे।
अपने संबोधन में क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री समीर कुंडु ने एम्बुलेंस सेवा को आपातकालीन स्वास्थ्य सुविधाओं की दिशा में एक सराहनीय कदम बताते हुए कहा कि यह सेवा न केवल मरीजों को शीघ्र एवं सुरक्षित अस्पताल पहुँचाने में मदद करेगी बल्कि गंभीर परिस्थितियों में तुरंत और प्रभावी प्राथमिक उपचार भी उपलब्ध कराएगी।
एनसीएल ब्लॉक-बी परियोजना द्वारा नियोजित यह एम्बुलेंस सेवा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी। इस पहल से स्थानीय कर्मचारियों, उनके परिजनों के साथ-साथ आसपास के क्षेत्र के जरूरतमंद लोगों को भी लाभ मिलेगा।
एनसीएल की यह पहल सिंगरौली परिक्षेत्र में गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवाओं के विस्तार और आपातकालीन चिकित्सा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण प्रयास मानी जा रही है।
![]()











