बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना परियोजना में कार्यरत संविदा सुरक्षा कर्मी पिछले दो माह से वेतन न मिलने से नाराज होकर सोमवार को प्रबंधक कार्यालय पर प्रदर्शन करने पहुंचे।
सुबह लगभग 10:30 बजे निविदा प्राप्त हेमंत जुगलकर की एजेंसी के सुरक्षा कर्मियों ने कार्यालय परिसर में एकत्र होकर अपनी नाराजगी जताई। इस दौरान सुपरवाइजर संतोष कुमार कुशवाहा ने बताया कि एजेंसी में कार्यरत किसी भी कर्मचारी को पिछले दो माह से वेतन नहीं मिला है। वहीं, शिव बहादुर सिंह ने कहा कि हमारी समस्याओं को प्रबंधन सुनने को तैयार नहीं है, जबकि एजेंसी भुगतान न मिलने का हवाला देकर हमें वेतन देने से बच रही है।
प्रदर्शन के दौरान मौके पर पहुंचे एनसीएल सुरक्षा अधिकारी भारतेन्दु तिवारी ने कर्मियों को आश्वासन दिया कि शीघ्र ही बकाया भुगतान कर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि ड्यूटी के दौरान यदि कोई समस्या आती है तो उसे तत्काल लिखित रूप में अवगत कराएं।

अधिकारियों के आश्वासन के बाद सुरक्षा कर्मियों ने प्रदर्शन समाप्त कर पुनः अपने कार्यस्थल पर लौट गए। इस दौरान राम खेलावन, बलबिंदर सिंह, प्रीतम प्रताप, राधेश्याम, अनिल कुमार, संतोष कुशवाहा, अमारिक सिंह, राजेश, रामायण, राम इकबाल, नीलेश, निखिल समेत कई सुरक्षा कर्मी मौजूद रहे।
![]()












