बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। बीना के डीएवी पब्लिक स्कूल में डीएवी स्पोर्ट्स क्लस्टर (यूपी जोन बी, डी और जी 2025-26) का भव्य उद्घाटन हुआ। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बीना परियोजना के महाप्रबंधक आर.के. सिंह रहे। इस अवसर पर स्टाफ ऑफिसर पी.के. श्रीवास्तव, एनसीएल नेता जगेंद्र तिवारी और बीएमएस सचिव बुद्धेश्वर सिंह भी मौजूद रहे।
डीएवी बीना के प्रधानाचार्य अशोक कुमार शर्मा ने अतिथियों का स्वागत किया। प्रतियोगिता का शुभारंभ राष्ट्रगान, ध्वजारोहण, मशाल प्रज्वलन और मार्च पास्ट के साथ हुआ। बच्चों ने आकर्षक सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किए।
इस प्रतियोगिता में 12 विद्यालयों के 500 से अधिक छात्र-छात्राएं हिस्सा ले रहे हैं। खेल मुकाबलों की शुरुआत अंडर-14 वर्ग के वॉलीबॉल मैच से हुई, जिसमें डीएवी ओबरा ने डीएवी बीना को हराया।

हैंडबॉल में डीएवी रॉबर्ट्सगंज ने बीना को मात दी।
खो-खो में डीएवी परासी ने ओबरा पर जीत दर्ज की।
अंडर-19 वर्ग में वॉलीबॉल का मुकाबला बीना और खड़िया के बीच खेला गया, जिसमें बीना की टीम विजयी रही। स्कूल परिसर के हॉल और मैदान में एक साथ कई खेलों का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का समापन विजेताओं को पुरस्कार वितरण के साथ हुआ। प्रतियोगिता के आयोजन को लेकर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों में खासा उत्साह देखने को मिला।
![]()











