Live now
Last Updated:
Kaun Banega Crorepati 17 Live: अमिताभ बच्चन के क्वीज शो कौन बनेगा करोड़पति के हर एपिसोड का फैंस को बेसब्री से इंतजार रहता है. सोमवार से शुक्रवार फैंस इसके हर एपिसोड को लेकर एक्साइटेड रहते हैं. अब आज के एपिसोड म…और पढ़ें
केबीसी 17 लाइव अपडेट
नई दिल्ली. अमिताभ बच्चन के क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ वापसी कर चुका है. इस बार शो नए कलेवर के साथ आया है. इस बार भी शो अमिताभ बच्चन दर्शकों का दिल जीत रहे हैं. पिछले एपिसोड में स्वतंत्रता दिवस (15 अगस्त) के मौके पर स्पेशल एपिसोड रखा गया था. भारतीय सेना, वायुसेना और नौसेना की तीन शेरदिल अफसर ने शो में शिरकत की थी. अब लेटेस्ट एपिसोड में भी दर्शकों का दिल जीतने के लिए अमिताभ दर्शकों को एंटरटेन कर रहे हैं. इस लेटेस्ट एपिसोड में संजय देगामा ने सही सवालों का जवाब देकर जीता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट.
August 18, 2025 21:32 IST
KBC 17: 2 लाख के सवाल पर संजय ने हिचकिचाते हुए दिया सही जवाब
2 लाख के सवाल पर संजय से पूछा गया कौन से मुगल सम्राट सिंहासन पर बैठने से पहले राजकुमार खुर्रम के नाम से जाने जाते थे.
संजय को ये ऑप्शन दिए गए हैं.
A. बाबर
B. अकबर
C.जहांगीर
D. शाहजहां
संजय ने जवाब दिया D. शाहजहां , जो कि बिल्कुल सही जवाब है.
August 18, 2025 21:30 IST
KBC 17: 1 लाख के सवाल पर संजय से पूछा गया 71वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में 12th फेल के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड किसने जीता
अमिताभ बच्चन ने जो 1 लाख रुपये का सवाल संजय से पूछा. इसके ऑप्शन है.
A. विक्की कौशल
B. पंकज त्रिपाठी
C. विक्रांत मैसी
D. राजकुमार राव
संजय ने इसका जवाब दिया (C) विक्रांत मैसी
August 18, 2025 21:19 IST
Kaun Banega Crorepati 17: आपकी वजह से पहली बार ऐसे होटल में रुका हूं
संजय ने बताया कि वह पहले कभी इस तरह के होटल में नहीं रहे हैं, जैसे कि उन्होंने केबीसी में आने से पहले ठहराया गया है. संजय ने अमिताभ का शुक्रिया अदा किया और कहा कि आपकी वजह से मैं पहली बार इस तरह के होटल में ठहर पाया हूं.
August 18, 2025 21:10 IST
Kaun Banega Crorepati 17: संजय देगामा ने जीता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर आए नजर
अमिताभ बच्चन के सही सवालों का जवाब देकर संजय देगामा ने जीता फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट, अमिताभ बच्चन के साथ हॉट सीट पर आए नजर. अब हॉट सीट पर संजय आगे सवालों का जवाब देंगे.
August 18, 2025 21:03 IST
Kaun Banega Crorepati 17: अमिताभ बच्चन ने बताया हॉट सीट पर बैठते ही अकड़ आ जाती है
अमिताभ बच्चन ने शो की शुरुआत में कहा कि अकड़ कभी घमंड नहीं हो सकती. जब किसी व्यक्ति को देखे कि कोई अकड़ में हैं, तो समझे कि उनके पास अकल है. इस हॉट सीट पर बैठने वाला हर आदमी इसी लिए अकड़ से बैठता है, क्योंकि उनके पास अकल है.
![]()











