Last Updated:
‘चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल’ एआई जनरेटेड फिल्म है, जिसे 50 से ज्यादा इंजीनियरों की टीम मिलकर बना रही है. अब मेकर्स ने इस मूवी की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया है.
अगले साल इस खास मौके पर रिलीज होगी ‘चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल’ नई दिल्ली. ‘चिरंजीवी हनुमान- द इटरनल’ की रिलीज डेट सामने आ गई है. एआई जनरेटेड यह फिल्म रामायण और पुराणों की कहानियों पर आधारित है. मेकर्स ने मंगलवार को फिल्म का पोस्टर जारी किया और साथ ही रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया है. यह फिल्म अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के बैनर तले बन रही है और इसको 50 से ज्यादा इंजीनियरों की टीम मिलकर बना रही है.
इस फिल्म की कहानी न केवल भगवान हनुमान के बल और भक्ति को दर्शाएगी, बल्कि भारतीय संस्कृति और आध्यात्मिकता को भी नई पीढ़ी तक पहुंचाएगी. अबुंदंतिया एंटरटेनमेंट के संस्थापक और सीईओ विक्रम मल्होत्रा ने कहा, ‘हमने पहले भी एयरलिफ्ट, शकुंतला देवी, ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा और राम सेतु’ जैसी फिल्मों के जरिए भारतीय कहानियों को गर्व के साथ पेश किया है.’
![]()










