Last Updated:
Bhojpuri Trending Song: भोजपुरी संगीत में नए प्रयोगों के तहत ‘नेहिया लगाव’ वीडियो सॉन्ग लॉन्च हुआ, जो सोशल मीडिया पर तेजी से ट्रेंड कर रहा है. दीपांजन रॉय की धुन और प्राची शॉ की परफॉर्मेंस ने दर्शकों को आकर्षित…और पढ़ें
गीत को यूट्यूब के उदय मूवीज भोजपुरी चैनल पर रिलीज किया गया है. लॉन्चिंग के कुछ ही घंटों में इस गाने ने दर्शकों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. खास बात यह है कि इस गाने में शहरी युवाओं से लेकर ग्रामीण दर्शकों तक सभी को आकर्षित करने वाली मेलोडी और बेहतरीन विजुअल अपील है. वीडियो में शहर की उभरती मॉडल प्राची शॉ ने अभिनय किया है, जिनकी परफॉर्मेंस को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.
दर्शकों के बीच हिट हुए गाने
गायक अजीत अमन के मुताबिक, यह उनका तीसरा वीडियो सॉन्ग है. इससे पहले उनके गाए ‘खुला आसमान के चांद’ और ‘नजरिया’ गाने दर्शकों के बीच हिट रहे थे. इस बार ‘नेहिया लगाव’ के जरिए उन्होंने भोजपुरी संगीत में कुछ अलग करने की कोशिश की है. उनका मानना है कि आज के समय में श्रोताओं को सिर्फ मनोरंजन ही नहीं बल्कि मधुर और साफ-सुथरे गीतों की भी जरूरत है. यही वजह है कि उन्होंने इस गाने में मेलोडी को प्राथमिकता दी है.
जल्द रिलीज होगा एक और देवी गीत
गायक ने बातचीत में बताया कि वे आगे भी श्रोताओं को बेहतर संगीत देने के लिए लगातार प्रयासरत रहेंगे. आने वाले दिनों में उनका एक देवी गीत भी रिलीज होने वाला है, जिसे लेकर तैयारी पूरी हो चुकी है. उन्होंने यह भी कहा कि इस गाने के निर्माण में निर्देशक मनोज पांडे, गायक हरि दर्शन सिंह, राजा और अजय कुमार का अहम सहयोग रहा है. ‘नेहिया लगाव’ भोजपुरी संगीत प्रेमियों के लिए एक ताज़गी भरा तोहफा साबित हो रहा है. यह गाना न सिर्फ ट्रेंड कर रहा है बल्कि भोजपुरी म्यूजिक को नई पहचान देने की दिशा में भी अहम कदम माना जा रहा है.
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f…और पढ़ें
with more than 4 years of experience in journalism. It has been 1 year to associated with Network 18 Since 2023. Currently Working as a Senior content Editor at Network 18. Here, I am covering hyperlocal news f… और पढ़ें
![]()












