Last Updated:
Aamir Khan Faissal Khan Family Dispute Reason :बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के भाई फैसल खान ने अपने परिवार पर गंभीर आरोप लगाते हुए फैमिली से कानूनी तौर पर नाता तोड़ने का ऐलान किया है. मेला फिल्म एक्टर फैसल खान ने …और पढ़ें
आमिर खान के भाई फैसल खान के कई सनसनीखेज दावे किए हैं…फैसल खान ने यह भी दावा किया कि उन्होंने अपने परिवार से नाता तोड़ लिया है. उन्होंने अपनी बहन निखत और बहनोई संतोष हेगड़े पर भी कई गंभीर आरोप लगाए. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने पारिवारिक विवाद की असल वजह का भी खुलासा किया. उन्होंने बताया, ‘जनवरी 2002 में मैं एक लड़की से मिला. अगस्त में हम दोनों ने शादी की लेकिन चार माह बाद ही दिसंबर में तलाक हो गया. तलाक के बाद से ही मेरे परिवार ने मुझ पर फिर से शादी का दबाव बनाना शुरू कर दिया. वह मेरी शादी मां की पहली कजिन से करवाना चाहते थे. मैं आंटी से शादी नहीं करना चाहता था. मैं काम पर फोकस करना चाहता था. शादी में इंटरेस्ट नहीं था. इसके चलते परिवार के सदस्यों से विवाद होने लगा. मैंने उनसे अलग रहना शुरू कर दिया. मां नाराज हो गई. परिवार ने मुझे पागल घोषित करने की कोशिश की.’
एक्टर फैसल खान ने कहा, ‘हो सकता है कि मेरी मां ने आंटी से शादी का वादा कर दिया रहा हो. आमिर की गलती यह थी वह पुलिस और डॉक्टर को लाए. ये पावरफुल आदमी ही कर सकता है. उन लोगों ने मेरे साथ बहुत गलत किया है, ऊपर वाला उन्हें जरूर सिला देगा. मुझे 2007-08 के दौरान बिगबॉस का ऑफर मिला था. चार लाख साइनिंग अमाउंट भी मिला था. आमिर को पता चल गया होगा, इसलिए मुझे हटवा दिया. मेरा नेचर लड़ाई झगड़ा का नहीं है. उस वक्त मेरे पास पैसे भी नहीं थी. अब मैं उस शो में नहीं जाऊंगा. मुझे पैसे की तंगी नहीं है. रीना से तलाक के बाद आमिर का जर्नालिस्ट जेसिका हाइन्स से अफेयर हुआ. एक बच्चा भी है. माहौल को देखकर मुझे लग गया था कि आमिर सही ढंग से जिंदगी नहीं जी रहा है. मैं अपने परिवार से कानूनी तौर पर अलग होना चाहता हूं.’ फैसल के आरोपों पर आमिर खान और उनके परिवार की ओर से अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है.
आमिर खान ने अपने एक इंटरव्यू में फैसल खान को लेकर चुप्पी तोड़ी थी. आमिर खान ने कहा था, ‘फैसल की मैंने बहुत हेल्प करने की कोशिश की. जब उनसे एक्टिंग में पहला कदम लिया. दुर्भाग्य से उसकी पहली फिल्म मदहोश नहीं चली. मैं उसके करियर को लेकर बहुत फिक्रमंद था. मैंने उसके साथ मिलकर एक फिल्म भी बनाई थी, जिसका नाम मेला था. मैंने पूरा जोर लगा दिया था लेकिन फिर रियलाइज हुआ कि यह ऐसी फील्ड है जिसमें कोई किसी की हेल्प नहीं कर सकता. मैं सिर्फ ऊपर वाले से प्रार्थना कर सकता हूं कि मेरी सक्सेस उसे दे दो. इसके आगे मैं कुछ नहीं कर सकता.’

An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M…और पढ़ें
An accomplished digital content creator and Planner. Creating enhanced news content for online and social media. Having more than 10 years experience in the field of Journalism. Done Master of Journalism from M… और पढ़ें
![]()











