Last Updated:
शाहरुख खान ने मुंबई में आर्यन खान की नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया. गौरी खान ने शो प्रोड्यूस किया है. शाहरुख ने बेटे के लिए भावुक संदेश दिया.
शाहरुख खान और गौरी बेटे आर्यन के साथ. (फोटो साभारः पीटीआई)मुंबई. सुपरस्टार शाहरुख खान ने आर्यन खान की अपकमिंग नेटफ्लिक्स सीरीज ‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में हिस्सा लिया. यह आयोजन मुंबई के अंधेरी इलाके स्थित वाईआरएफ स्टूडियोज में हुआ. हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की कई जानी-मानी हस्तियां शामिल हुईं. इस दौरान शाहरुख ने स्टेज पर हमेशा की तरह सभी लोगों से बड़े ही जोश और मजेदार अंदाज में बातचीत की. इस शो को गौरी खान ने प्रोड्यूस किया है. ट्रेलर लॉन्च इवेंट में आर्यन ने अपनी मां गौरी और पिता शाहरुख का आभार जताया.
‘बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट के दौरान शाहरुख खान की मस्ती भरी होस्टिंग के वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. एक-दो वीडियो में शाहरुख बॉबी देओल और अन्य कास्ट मेंबर्स के साथ मस्ती करते नजर आए. शाहरुख ने न सिर्फ इवेंट को मजेदार बनाया, बल्कि अपने बेटे के लिए भावुक पल भी साझा किए.
#WATCH | Superstar Shah Rukh Khan, his wife Gauri Khan, and their son Aryan Khan attend the preview launch of The Ba***ds of Bollywood series on Netflix.
![]()










