Last Updated:
आने वाली मूवी ‘रामायण’ के पोस्ट-प्रोडक्शन और वीएफएक्स का काम संभाल रही कंपनी प्राइम फोकस के लिए बुधवार (20 अगस्त) का दिन शानदार रहा. कंपनी के शेयर में बुधवार को 5 फीसदी तक तेजी आई.
फैंस को है बेसब्री से है ‘रामायण’ का इंतजार प्राइम फोकस के शेयर मंगलवार (20 अगस्त) को बीएसई पर 4.43 फीसदी तेजी के साथ 166.20 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुए थे. कंपनी के शेयरों का 52 वीक हाई प्राइस 180.70 रुपये और 52 वीक लो प्राइस 85 रुपये है. बैंक का मार्केट कैप 5,151 करोड़ रुपये है.
रिपोर्ट के अनुसार, रणबीर कपूर इस मूवी में भगवान राम का किरदार भी निभा रहे हैं. उन्होंने कंपनी के लगभग 12.5 लाख शेयर 120 रुपये प्रति शेयर की दर से खरीदे हैं यानी कुल करीब 15 करोड़ रुपये का निवेश किया है.
3 साल में 145.49 फीसदी उछल चुके हैं शेयर
अगर प्राइम फोकस के शेयरों के प्रदर्शन को देखें तो बीते एक हफ्ते में 12.15 फीसदी की तेजी आई है. इसने बीते एक महीने में 1.10 फीसदी की गिरावट आई है. बीते 3 महीने में कंपनी के शेयरों में 73.12 फीसदी की मजबूती आई है. इस साल 20.83 फीसदी की मजबूती देखने को मिली है. बीते एक साल में शेयरों ने 20.04 फीसदी रिटर्न दिया है. वहीं, एचडीएफसी बैंक के शेयर बीते 3 साल में 145.49 फीसदी उछल चुके हैं.
प्राइम फोकस की स्थापना नमित मल्होत्रा ने साल 1997 में मुंबई के एक गैराज से की थी. 2014 में कंपनी ने इंटरनेशनल विजुअल इफेक्ट्स कंपनी डबल नेगेटिव (Double Negative / DNEG) का अधिग्रहण किया. इसने कई हॉलीवुड फिल्मों के लिए विजुअल इफेक्ट्स का काम किया है। इसमें क्रिस्टोफर नोलन की टेनेट (TENET), ड्यून पार्ट वन (Dune: Part One) और ड्यून पार्ट टू (Dune: Part Two) जैसी फिल्मों में काम कर ऑस्कर अवॉर्ड्स जीते.
(डिस्क्लेमर: स्टॉक मार्केट में निवेश बाजार जोखिम के अधीन है इसलिए निवेश करने से पहले किसी सर्टिफाइड इन्वेस्टमेंट एडवाइजर से सलाह जरूर लें. आपको होने वाले किसी भी नुकसान के लिए News18 हिंदी जिम्मेदार नहीं होगा.)
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. …और पढ़ें
प्रिंट मीडिया से करियर की शुरुआत करने के बाद पिछले 5 वर्षों से News18Hindi में बतौर सीनियर कॉपी एडिटर कार्यरत हैं. लगभग 2 वर्षों से बिजनेस न्यूज टीम का हिस्सा हैं. पत्रकारिता में करीब एक दशक का अनुभव रखते हैं. … और पढ़ें
![]()











