Last Updated:
बिहार के ग्रामीण विकास विभाग के एक सुपरिटेंडेंट इंजीनियर विनोद कुमार राय घर और ऑफिस में आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) ने छापा मारा. इस छापेमारी में इंजीनियर के घर से 100 करोड़ रुपए से ज्यादा की प्रॉपर्टी होने की उम्मीद है. कुछ ऐसा ही सालों पहले एक एक्ट्रेस के साथ हुआ. इस एक्ट्रेस के घर इनकम टैक्स विभाग की रेड पड़ी और 100 करोड़ रुपए मिले.

इस एक्ट्रेस ने धर्मेंद्र, राजेश खन्ना, अमिताभ बच्चन समेत कई बड़े कलाकारों के साथ काम किया. 120 से ज्यादा फिल्मों में काम किया. जब एक्ट्रेस करियर के टॉप पर थीं, तो इनकम टैक्स विभाग ने छापा मारा. इस छापेमारी अधिकारियों 100 करोड़ रुपए बरामद किए. जब उनसे इतने पैसे को सवाल पूछा गया, तो उन्होंने इन पैसों को वैश्यावृति की कमाई बताई.

बॉलीवुड की सबसे बड़ी इस अमीर एक्ट्रेस का नाम माला सिन्हा है. माला ने 1950 के दशक से 1990 के दशक तक भारतीय सिनेमा पर राज किया. अपने समय की सबसे ज्यादा फीस लेने वाली एक्ट्रेस मानी जाती थीं.

माला सिन्हा ने अपनी सुंदरता और अदाकारी से ऑडियंस को अट्रैक्ट किया और करोड़ों की संपत्ति अर्जित की. लेकिन एक झूठ ने उनके जीवन की दिशा बदल दी, उनकी दुनिया को उलट-पुलट कर दिया. माला का जीवन बेहद दिलचस्प है.

माला सिन्हा भारतीय सिनेमा की सबसे अमीर एक्ट्रेसेज में से एक थीं. जितना पैसा बड़े-बड़े स्टार-सुपरस्टरा के पास नहीं था, उतना माला के पास था. माला सिन्हा ने 1954 में ‘बादशाह’ फिल्म से हिंदी सिनेमा में डेब्यू किया. माला सिन्हा ने 120 से ज्यादा फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने धर्मेंद्र, गुरु दत्त, अशोक कुमार, दिलीप कुमार, राज कुमार, मनोज कुमार, राजेश खन्ना और अमिताभ बच्चन जैसे बॉलीवुड सितारों के साथ स्क्रीन शेयर की है.

माला सिन्हा के स्टार स्टेटस के बावजूद, फिल्म इंडस्ट्री में उन्हें बहुत कंजूस माना जाता था. पैसे बचाने के लिए, उन्होंने अपने घर के लिए नौकरानी भी नहीं रखी. अपने करियर के चरम पर की गई एक गलती ने उनके फिल्मी सफर को बहुत प्रभावित किया.

1978 में, जब माला सिन्हा अपने करियर के शिखर पर थीं, आयकर अधिकारियों ने अचानक माला सिन्हा के घर पर छापा मारा. अधिकारियों को जो मिला, उससे वे हैरान रह गए. उनके घर के बाथरूम की दीवार में छुपा हुआ पैसा मिला, और बताया गया कि 100 करोड़ रुपये की नकदी जब्त की गई.

यह घटना अदालत तक पहुंची. रिपोर्टों में बताया गया कि माला सिन्हा ने अदालत में पेश होते समय दावा किया कि उन्होंने यह पैसा वेश्यावृत्ति के जरिए कमाया है. यह झूठ उनके करियर के पतन का कारण बना. रिपोर्टों के अनुसार, माला सिन्हा के पिता ने ही माला को यह दावा करने की सलाह दी थी. उनके पिता और वकील दोनों ने कथित तौर पर उन्हें खुद को बचाने के लिए यह झूठ बोलने के लिए कहा था.

माला सिन्हा की अदालत में गवाही ने उनके करियर को नष्ट कर दिया. रातों-रात, उन्हें कई बड़ी फिल्मों से हटा दिया गया. निर्माता, निर्देशक, अभिनेता और टेक्नीशियन कोई भी उनके साथ काम करने को तैयार नहीं था. इसके चलते उन्हें एक्टिंग छोड़नी पड़ी.