Last Updated:
पंजाबी सिंगर करण औजला ने खुलासा किया कि वह भारत लौटना चाहते हैं लेकिन अपनी सुरक्षा को लेकर चिंतित हूं. उन्होंने बताया कि उन्हें धमकियों का सामना करणा पड़ा है और उन्होंने गोलियां चलती देखी हैं.

करण औजला से ‘द हॉलीवुड रिपोर्टर इंडिया’ ने पूछा कि क्यों उन्हें भारी सुरक्षा की जरूरत है, तो वे बोले, ‘मैं वास्तव में बहुत कुछ झेल चुका हूं. मुझे निशाना बनाया गया है. मैंने गोलियां अपनी खिड़कियों से गुजरते हुए देखी हैं. यह हथियार लेकर दिखावा करने की बात नहीं है. हम कोई जोखिम नहीं लेना चाहते. पहले बहुत कुछ हुआ है. लोग वास्तव में मरे हैं. इसलिए यह मजाक नहीं है. मैं कोशिश कर रहा हूं कि यह सब मेरी खुशहाल जिंदगी को परेशान न करे. मैं सावधानी बरतना पसंद करूंगा.’
करण औजला हाल में अपने नए गाने ‘एमएफ गबरू’ को लेकर विवाद में आ गए थे. पंजाब स्टेट महिला आयोग ने मामले पर संज्ञान लेते हुए नोटिस जारी किया, जिसमें कहा गया कि गीत के बोल अपमानजनक हैं और महिलाओं के प्रति नफरत को बढ़ावा देते हैं. एएनआई के अनुसार, अध्यक्ष राज लाली गिल ने कहा, ‘हर किसी ने गाना सुना और आपत्ति जताई, लेकिन फिर भी इसे लाखों व्यूज मिलते हैं. यह सिर्फ महिला आयोग की जिम्मेदारी नहीं है कि इसे नोटिस करें; श्रोता और समाज भी ऐसी भाषा को अस्वीकार करें.’
करण औजला का नया एल्बम रिलीज हुआ
पंजाबी सिंगर को सोमवार 11 अगस्त को मामले से संबंधित आयोग के सामने पेश होने का आदेश दिया गया था, लेकिन वह ऐसा करने में विफल रहे. आयोग ने पंजाब के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को एक वरिष्ठ अधिकारी के जरिये जांच शुरू करने और रिपोर्ट दिखाने का निर्देश भी दिया. करण औजला ने 22 अगस्त को अपना नया एल्बम ‘पी-पॉप कल्चर’ रिलीज किया. उन्होंने कुछ दिन पहले ही अपने नए प्रोजेक्ट के सभी 11 ट्रैक्स के नामों का खुलासा किया था, जिसमें एमएफ गबरू भी शामिल है. पंजाबी रैपर और सिंगर ने 1 अगस्त को प्री-रिलीज सिंगल रिलीज किया.
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें