Last Updated:
ये कहानी है दो विश्व सुंदरी और एक मिस इंडिया की. दो ने बॉलीवुड में नाम कमाया. अच्छे फिल्में कीं. जब बात रियल लाइफ में पति चुनने की आई तो कम उम्र के साथी को ही अपना हम सफर बना लिया. एक विश्व सुंदरी ने तो शादी से 5 माह पहले रिलीज हुई फिल्म ऐसे किंसिंग सीन दिए थे कि बॉलीवुड में तहलका मच गया था. एक मिस वर्ल्ड ने ऐसी शादी रचाई की पूरी दुनिया देखती रह गई. कौन हैं ये तीनों परम सुंदरियां?

कई बॉलीवुड एक्ट्रेस की निजी जिंदगी, लव लाइफ किसी फिल्म की स्क्रिप्ट जैसी ही लगती है. मिस इंडिया और मिस वर्ल्ड कॉन्टेस्ट जीतने वाली ज्यादातर मॉडल ने एक्टिंग को अपना करियर बनाया. इस कड़ी में ऐश्वर्या राय और प्रियंका चोपड़ा को भला कौन भूल सकता है. प्रियंका चोपड़ा भी 2000 में हीं मिस वर्ल्ड बनी थीं. साल 1994 में ऐश्वर्या राय ने ‘मिस वर्ल्ड’ का खिताब जीता था. वहीं प्रियंका चोपड़ा 2000 विश्व सुंदरी बनी थीं. दोनों की निजी जिंदगी का एक पहलू मेल खाता है.

सबसे पहले ऐश्वर्या राय की बात करते हैं. ऐश्वर्या राय बच्चन परिवार की बहू के नाम से मशहूर हैं. 1 नवंबर 1973 में जन्मीं ऐश्वर्या राय कर्नाक के मंगलौर शहर में हुआ था. पिता आर्मी में बॉयोलॉजिस्ट थे. भाई आदित्य राय नेवी में हैं. कॉलेज के समय से ही वह मॉडलिंग की दुनिया में आ गई थीं और इंटरनेशनल सुपर मॉडल कॉन्टेस्ट जीता. फिर एक एड फिल्म ने इनकी जिंदगी बदल दी.

यह एड फिल्म उन्होंने आमिर खान और महिमा चौधरी के साथ किया था. इस एड फिल्म में एक छोटी सी लाइन ऐश्वर्या ने बोली थी जो बहुत फेमस हुई थी. ‘हाय! आई एम संजना.’ 1994 में इन्होंने मिस वर्ल्ड का खिताब जीता. ऐश्वर्या राय ने 1997 में आई फिल्म ‘और प्यार हो गया’ से बॉलीवुड में डेब्यू किया था. इस फिल्म में उनके हीरो थे बॉबी देओल.

1999 में सुभाष घई की फिल्म ‘ताल’ से ऐश्वर्या राय के करियर को नई दिशा मिली. 1999 की संजय लीला भंसाली की फिल्म ‘हम दे चुके सनम’ ने उन्हें रातोंरात शोहरत दी. सलमान खान से उनके झगड़े की बात ने मीडिया में काफी सुर्खियां बंटोरी थी. जीवन के इसी उतार-चढ़ाव के बीच ऐश्वर्या राय को अभिषेक बच्चन का साथ मिला. दोनों ने 20 अप्रैल 2007 में शादी रचा ली. दोनों के बीच दो साल एज गैप है. ऐश्वर्या पति अभिषेक से उम्र में दो साल बड़ी हैं. शादी से पहले 20 नवंबर 2006 में आई फिल्म धूम-2 में ऋतिक रोशन के साथ किंसिंग सीन ने तहलका मचा दिया था.

प्रियंका चोपड़ा ने 2000 में हीं मिस वर्ल्ड बनी थीं. माता-पिता आर्मी में फिजिशियन थे. प्रियंका ने सबसे पहले बरेली में एक लोकल ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीता था. फिर यहीं से प्रियंका की जिंदगी ने नया मोड़ लिया. 2000 में उन्होंने फेमिना मिस इंडिया में हिस्सा लिया. प्रियंका रनर अप रही थीं. 2000 में ही प्रियंका ने विश्व सुंदरी का खिताब जीता. प्रियंका में 2003 में आई फिल्म ‘अंदाज’ से लारा दत्ता के साथ बॉलीवुड में डेब्यू किया. इस फिल्म के बाद अक्षय-प्रियंका की जोड़ी बन गई. दोनों ने कई फिल्मों में एकसाथ काम किया. 2004 में आई फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’ ने प्रियंका के करियर के ग्राफ को और तेजी से आगे बढ़ाया. इसके बाद ऐतराज, ब्लफमास्टर, फैशन, दोस्ताना, कमीने में जैसी फिल्में आईं.

2011 में प्रियंका की शाहरुख खान के साथ डॉन 2 मूवी आई थी. 2012 में ‘अग्निपथ’ उनकी धर्मा प्रोडक्शन के साथ आखिरी फिल्म थी. 2012 में उनकी एक और फिल्म बर्फी आई. बर्फी में उनके रोल को बहुत सराहा गया. 2015 में प्रियंका बाजीराव मस्तानी में भी नजर आई थीं. 2015 में अपनी प्रोडक्शन कंपनी पर्पल पेबल पिक्चर्स की भी शुरुआत की. प्रियंका ने इंडस्ट्री पॉलिटिक्स का भी जिक्र एक इंटरव्यू में किया था. बॉलीवुड में एक लंबी पारी खेलने के बाद प्रियंका ने 2018 में अमेरिकन एक्टर-सिंगर निक जोनास से शादी कर ली. प्रियंका पति निक जोनास से 10 साल बड़ी हैं.

इस लिस्ट में तीसरी परमसुंदरी अदिति आर्य हैं. चड़ीगढ़ में जन्मीं अदिति ने 2015 में फेमिना मिस इंडिया वर्ल्ड का ताज जीता था. अदिति ने एक्टिंग को अपना करियर बनाया. तेलुगु फिल्म ‘इस्म’ और रणवीर सिंह की ’83’ जैसी फिल्में शामिल में वह नजर आई थीं.

हालांकि फिल्मों में वह करियर बनाने में असफल रहीं. 2023 में उन्होंने भारत के सबसे अमीर बैंकरों में से एक उदय कोटक के बड़े बेटे जय कोटक से शादी रचा ली. उदय कोटक की नेट वर्थ 12000 करोड़ से ज्यादा है. अदिति अपने पति से उम्र में बड़ी हैं.