लखनऊ/एबीएन न्यूज। पर्यावरण संरक्षण और हरित अभियान को प्रोत्साहित करने की दिशा में ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन के तत्वाधान में दिनांक 25 अगस्त 2025 को आरडीएसओ परिसर में सघन वृक्षारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर आरडीएसओ के महानिदेशक श्री उदय बोरवणकर सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, एसोसिएशन के पदाधिकारी और बड़ी संख्या में कर्मचारी उत्साहपूर्वक उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान आरडीएसओ परिसर में विभिन्न प्रजातियों के पौधे लगाए गए। वृक्षारोपण अभियान में न केवल अधिकारियों बल्कि कर्मचारियों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। सभी ने अपने-अपने हाथों से पौधे रोपे और उनके संरक्षण का संकल्प लिया।
अपने संबोधन में महानिदेशक श्री उदय बोरवणकर ने कहा कि “पर्यावरण संरक्षण आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। वृक्ष ही पृथ्वी के जीवनदायिनी स्रोत हैं और इनका संरक्षण हर व्यक्ति की जिम्मेदारी है।” उन्होंने सभी से अधिक से अधिक वृक्ष लगाने और पुराने वृक्षों की देखभाल करने का आह्वान किया। उन्होंने यह भी कहा कि वृक्षारोपण केवल एक दिन का कार्यक्रम न होकर निरंतर चलने वाला संकल्प होना चाहिए।
महानिदेशक ने इस पहल के लिए ऑल इंडिया एससी/एसटी रेलवे इंप्लाइज एसोसिएशन की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम संगठनात्मक एकजुटता और सामाजिक उत्तरदायित्व की भावना को और मजबूत करते हैं।
आरडीएसओ में आयोजित इस वृक्षारोपण कार्यक्रम ने न केवल पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया बल्कि सभी कर्मचारियों और अधिकारियों में हरित मिशन के प्रति नई ऊर्जा का संचार किया। यह अभियान भविष्य में भी आरडीएसओ परिसर को हरा-भरा और स्वच्छ बनाए रखने में सहायक सिद्ध होगा।