Last Updated:
साउथ और बॉलीवुड में अपने नाम का डंका बजा चुकीं राम्या कृष्णन ने भले ही ज्यादातर साउथ में काम किया, लेकिन बॉलीवुड में भी उन्होंने अपनी धाक जमा रखी है. संजय दत्त के साथ तो उन्होंने एक फिल्म में सफलता के झंडे गाड़ दिए थे. कमाई में तो वह बडे़-बड़े स्टार को टक्कर देती हैं.

नई दिल्ली. बॉलीवुड से लेकर साउथ तक अपने टैलेंड का डंका बजा चुकीं राम्या कृष्णन हर पीढ़ी के कलाकारों संग काम कर चुकी हैं.30 सालों से इंडस्ट्री में एक्टिव हैं. इतने सालों में उन्होंने कमाई भी खूब की है. उनकी कुल संपत्ति जानकर हर कोई हैरान रह जाएगा.
सिनेमा की ग्लैमरस दुनिया में कई हीरो और हीरोइन आते-जाते रहते हैं, लेकिन कुछ का क्रेज़ सालों बाद भी कम नहीं होता, वे चाहे कोई भी किरदार निभाएं, दर्शक उनसे जुड़ ही जाते हैं, ऐसी ही एक अभिनेत्री हैं राम्या कृष्णन, चाहे वह हीरोइन हो, खलनायिका हो, मां का रोल हो, या कोई शक्तिशाली रानी… वह हर किरदार में जान फूंक देती हैं.

एक रिपोर्ट के अनुसार, राम्या कृष्णन की कुल संपत्ति लगभग 98 करोड़ रुपये बताई गई है. हालांकि इसका कोई प्रमाण नहीं है. लेकिन उनके करियर, फिल्मों और फीस को देखते हुए वह अब तक इतनी कमाई तो कर ही चुकी हैं.

वह साउथ फिल्म इंडस्ट्री में सबसे ज्यादा फीस पाने वाली एक्ट्रेसेस में से एक हैं. कहा जाता है कि वह अब भी हर फिल्म के लिए लगभग 3 से 4 करोड़ रुपये लेती हैं. इसके अलावा, उन्हें ब्रांड एंडोर्समेंट और विज्ञापनों से भी अच्छी कमाई होती है.

कुछ साल पहले रिलीज हुई फिल्म जेलर में विजय मुथुवेल पांडियन के किरदार राम्या कृष्णन ने दक्षिण भारत का खूब नाम रोशन किया था. इस फिल्म ने दुनिया भर में 600 करोड़ रुपये से ज्यादा का कलेक्शन किया है, फिल्म बाहुबली में शिवगामी के किरदार ने उन्हें पूरे भारत में स्टार बना दिया.

बाहुबली में शिवगामी के किरदार के बाद उनका क्रेज और बढ़ गया. वह एक्टिंग में नए एक्सपेरिमेंट करने के लिए हमेशा तैयार रहती हैं. यही वजह है कि उनका करियर ग्राफ हमेशा ऊपर की ओर रहता है. इसी के चलते वह समय-समय पर अपनी फीस भी बढ़ाती रही हैं. इसलिए इसमें कोई शक नहीं कि उनका नाम फिल्म इंडस्ट्री की सबसे अमीर हीरोइनों की लिस्ट में जरूर हैं.

<br />साल 1993 में राम्या कृष्णन ने संजय दत्त के साथ भी फिल्म ‘खलनायक’ में काम किया था. इस फिल्म ने सिनेमाघरों में दस्तक देते ही धमाल मचा दिया था.KGF2 के विलन संजय दत्त के साथ फिल्म का एक गाना भी काफी पॉपुलर हुआ था. वो गाना था नायक नहीं…. खलनायक हूं मैं.

इसके अलावा फिरोज खान की फिल्म दयावान में भी उनका रोल काफी दमदार था. उनका एक गाना है,चाहे मेरी जान तू लेले…. इस गाने में राम्या बला की खूबसूरत लगी थीं. गाने में फिरोज के साथ वह रोमांस करती नजर आई थीं. इस गाने में विनोद खन्ना भी उनके साथ नजर आए थे.