Last Updated:
कमल हासन साउथ सिनेमा के सुपरस्टार हैं. वह बॉलीवुड में भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं. हाल ही में श्रुति हासन ने बताया कि कमल हासन ने किस हीरोइन को इम्प्रेस करने के लिए बंगाली भाषा सीखी थी.

श्रुति हासन हाल ही में कूली को-स्टार सत्यराज के साथ एक प्रमोशनल इंटरव्यू में शामिल हुईं. इस दौरान एक्टर ने श्रुति की कई भाषाएं जानने की तारीफ की और कहा कि वह अपने पिता की तरह बहुभाषी हैं. उन्होंने यह भी बताया कि कमल हासन ने एक बंगाली फिल्म की थी और इसके लिए भाषा भी सीखी थी. हालांकि, श्रुति ने इस मिथक को साफ किया और बताया कि उनके पिता कमल ने बंगाली भाषा किसी भूमिका के लिए नहीं, बल्कि अपर्णा सेन के लिए सीखी थी.
अपर्णा सेन के लिए सीखी थी बंगाली भाषा

खुद की पहचान बनाने के लिए करना पड़ा संघर्ष
‘कूली’ फिल्म में नजर आईं श्रुति हासन
वर्क फ्रंट की बात करें तो हाल ही में श्रुति हासन एक्शन थ्रिलर फिल्म कूली में नजर आईं. इसमें उन्होंने रजनीकांत के साथ स्क्रीन शेयर किया. लोकेश कनगराज के डायरेक्शन में बनी यह फिल्म दुनियाभर में 500 करोड़ से ज्यादा बिजनेस कर चुकी है. रजनीकांत की फिल्म में उपेंद्र, नागार्जुन, शौबीन साहिर और सत्यराज जैसे सितारों ने काम किया है. वहीं, कूली में आमिर खान का दमदार कैमियो रोल देखने को मिला.