Last Updated:
मलाइका अरोड़ा अपने फैशन सेंस और लग्जरी लाइफ स्टाइल के लिए युवाओं के बीच मशहूर हैं. वे एक फिटनेस फ्रीक भी हैं. उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं, जिसमें वे शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का डायलॉग दोहराती नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस ने फोटोज पर फैंस मजेदार कमेंट कर रहे हैं.
नई दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा अपनी फिटनेस, फैशन सेंस और ट्रैवल डायरी को लेकर हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. चाहे रेड कार्पेट वाला अवतार हो या कोई ट्रेंडी आउटफिट, मलाइका अरोड़ा फैंस का ध्यान खींच ही लेती हैं.(फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने गुरुवार 28 अगस्त को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर मेलबर्न की कुछ तस्वीरें शेयर की हैं. इनमें से दो में उनके क्लोज अप शॉट हैं. वहीं एक फोटो में वह अपनी फ्रेंड्स के साथ इंजॉय करती दिख रही हैं.(फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)

मलाइका अरोड़ा ने ब्लैक कलर का ओवरकोट कैरी किया है. उन्होंने एक हैंडबैग ले रखा है और बाल खुले हुए हैं, जो उनके पूरे लुक को और भी अट्रैक्टिव बना रहे हैं. वह कैमरे की तरफ मुड़कर ‘पलट’ वाला पोज देती दिख रही हैं. (फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)

मलाइका अरोड़ा दूसरी तस्वीर में अपने दोस्तों के साथ ठीक वैसा ही पोज देती नजर आ रही हैं, यानी सब एक-साथ मुड़कर कैमरे की तरफ ‘पलट’ रहे हैं. फोटोज के साथ मलाइका ने कैप्शन में सिर्फ लिखा, ‘पलट’. उनकी इन तस्वीरों पर फैंस बेहद मजेदार कमेंट्स कर रहे हैं. एक फैन ने लिखा, ‘पलट… वरना प्यार हो जाएगा!’ (फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)

मलाइका अरोड़ा का कमेंट शाहरुख खान की फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’ का फेमस डायलॉग याद दिलाती है. दूसरे फैन ने लिखा, ‘इतनी खूबसूरती लेकर पलटना लीगल है क्या?’ (फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)

मलाइका के एक और फॉलोवर ने लिखा, ‘आपने पलट के देखा और हमारा दिन बन गया!’ कुछ फैंस उनके फैशन सेंस की तारीफ करते हुए लिख रहे हैं, ‘स्टाइलिश क्वीन, हमेशा की तरह कमाल लग रही हो!’ वहीं कुछ लोगों ने उनकी फिटनेस की भी तारीफ की और लिखा, ‘इतनी उम्र में भी इतनी ग्लैमरस लगना आसान नहीं!’ (फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)

मलाइका ने अपने करियर की शुरुआत 1990 के दशक में एमटीवी इंडिया के लिए वीजे के रूप में की थी. जब उन्होंने बॉलीवुड में हाथ आजमाया तो उन्हें एक मजबूत पहचान एक्टिंग से ज्यादा आइटम नंबर्स से मिली. (फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)

मलाइका अरोड़ा 2010 में रिलीज हुई फिल्म दबंग के गाने ‘मुन्नी बदनाम हुई’ से काफी मशहूर हुई थीं. मलाइका ने 1998 में अभिनेता अरबाज खान से शादी की थी और 2017 में उनका तलाक हो गया था.(फोटो साभार: Instagram@malaikaaroraofficial)