बीना/एबीएन न्यूज। बीना पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम बांसी एसआरटी निवासी 22 वर्षीय विवाहित सूरज पुत्र बृजवासी ने शनिवार शाम लगभग 5 बजे फांसी लगाकर अपनी जीवनलीला समाप्त कर ली।
जानकारी के अनुसार, युवक सुबह ड्यूटी पर गया था। घर लौटने पर उसे पता चला कि उसकी पत्नी कहीं चली गई है। इसी बात से नाराज होकर उसने घर के बडेर में कपड़े के सहारे फांसी लगा ली। बाद में जानकारी हुई कि उसकी पत्नी मायके गई हुई थी।
सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक परिजनों ने युवक को नीचे उतार लिया था। परिजन उसे बीना के अटल अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर एनटीपीसी शक्तिनगर अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया है। मामले की जांच की जा रही है।