बीना/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना क्षेत्र में आज 29 अगस्त 2025 को मेजर ध्यानचंद जयंती एवं राष्ट्रीय खेल दिवस बड़े ही हर्ष एवं उल्लास के साथ मनाया गया। यह आयोजन प्रभारी क्षेत्रीय महाप्रबंधक श्री वी. एम. सिंह के मार्गदर्शन एवं प्रभारी स्टाफ ऑफिसर (मानव संसाधन) श्रीमती रश्मि रंजन के निर्देशन में संपन्न हुआ।
समारोह में बीना क्षेत्र के सभी विभागाध्यक्ष, जेसीसी सदस्यगण, सीएमओएआई के पदाधिकारी, अधिकारी एवं बड़ी संख्या में कर्मचारी उपस्थित रहे।
महाप्रबंधक सभागार में श्री वी. एम. सिंह एवं अन्य गणमान्य अतिथियों द्वारा हॉकी के जादूगर मेजर ध्यानचंद को पुष्पांजलि अर्पित की गई। इसके पश्चात उपस्थित सभी लोगों को खेल भावना से कार्य करने की शपथ दिलाई गई।
कार्यक्रम में सीएमएस, आरसीएसएस एवं बीएमएस के जेसीसी सदस्यगण ने सभा को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय खेल दिवस के महत्व पर विचार व्यक्त किए।
मुख्य अतिथि श्री सिंह ने मेजर ध्यानचंद जी के जीवन, खेल में उनके योगदान एवं अनुशासन पर विस्तार से प्रकाश डालते हुए सभी कर्मचारियों से प्रतिदिन कम से कम एक घंटा खेल-कूद के लिए समय निकालने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि खेल जीवन को स्वस्थ, अनुशासित एवं ऊर्जावान बनाते हैं।
बीना डीएवी स्कूल में भी इस अवसर पर विशेष श्रद्धांजलि एवं शपथ ग्रहण कार्यक्रम आयोजित किया गया। समारोह के अंत में कल्याण अधिकारी श्री एस. पी. सिंह ने सभी का आभार व्यक्त किया और उपस्थित जनों को जलपान कराया गया। इस प्रकार बीना क्षेत्र में राष्ट्रीय खेल दिवस को उत्साह, गरिमा एवं खेल भावना के साथ मनाया गया।