लखनऊ/एबीएन न्यूज। यात्रियों को स्वच्छ एवं सुलभ सुविधाएँ उपलब्ध कराने के उद्देश्य से लखनऊ रेलवे स्टेशन (चारबाग) के प्लेटफार्म संख्या-01 (वाराणसी छोर) पर नये शौचालय ब्लॉक की शुरुआत की गई। यह सुविधा आज दिनांक 30 अगस्त 2025 से यात्रियों के लिए उपलब्ध हो गई है।
नये शौचालय ब्लॉक में पुरुषों और महिलाओं के लिए अलग–अलग स्नान एवं शौचालय की व्यवस्था की गई है। इसके अलावा दिव्यांगजन यात्रियों के लिए भी विशेष शौचालय की सुविधा उपलब्ध कराई गई है।

यात्रियों के लिए यह सुविधा पे एंड यूज़ आधार पर उपलब्ध होगी। शुल्क इस प्रकार निर्धारित है—
शौचालय उपयोग शुल्क : ₹05
स्नान एवं शौचालय शुल्क : ₹10
यूरिनल : नि:शुल्क
इस नये शौचालय ब्लॉक से लखनऊ स्टेशन पर आने-जाने वाले यात्रियों को स्वच्छ, सुरक्षित और सुविधाजनक माहौल प्राप्त होगा। उत्तर रेलवे ने कहा है कि वह यात्रियों को बेहतर सुविधाएँ उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत है।