दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। निदेशक, प्रशिक्षण एवं सेवायोजन उत्तर प्रदेश, लखनऊ के निर्देशानुसार शनिवार को राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, दुद्धी में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय शिक्षुता मेला का आयोजन किया गया। यह मेला सुबह 10:30 बजे से शाम 3:30 बजे तक आयोजित हुआ, जिसमें बड़ी संख्या में अभ्यर्थियों ने प्रतिभाग किया।
मेले में हिण्डालकों इंडस्ट्रीज लिमिटेड रेनूकूट, सनब्राईट मैन पावर सॉल्यूशन प्रा. लि., एपीएल अपोलो ट्यूब्स लि. एवं सुजुकी प्रा. लि. जैसी प्रतिष्ठित कंपनियों ने भाग लेकर युवाओं की कैरियर काउंसलिंग की और चयन प्रक्रिया संपन्न कराई।
चयन प्रक्रिया में हिण्डालकों इंडस्ट्रीज लिमिटेड ने 55 अभ्यर्थियों का, सनब्राईट मैन पावर सॉल्यूशन प्रा. लि. ने 25 अभ्यर्थियों का, एपीएल अपोलो ट्यूब्स लि. ने 35 अभ्यर्थियों का तथा सुजुकी प्रा.लि. ने 51 अभ्यर्थियों का चयन किया।

कुल 318 अभ्यर्थियों ने मेले में भाग लिया, जिनमें से 166 अभ्यर्थियों का प्रथम स्तर पर चयन किया गया। कार्यक्रम में नोडल प्रधानाचार्य रविन्द्र पटेल, अप्रेन्टिस प्रभारी विनोद कुमार यादव सहित संस्थान के सभी कर्मचारी उपस्थित रहे। यह मेला युवाओं के लिए रोजगार एवं प्रशिक्षण का एक महत्वपूर्ण अवसर साबित हुआ, जिससे अभ्यर्थियों में खासा उत्साह देखने को मिला।
