Last Updated:
Best Family Drama Movies on Prime to Watch with Parents: अगर आप परिवार के साथ बैठकर ओटीटी पर कुछ अच्छी फिल्मों का आनंद उठाना चाहते हैं, तो आपको हमारी इस लिस्ट पर गौर करना चाहिए.
नई दिल्ली: अमेजन प्राइम वीडियो पर हर तरह के दर्शक के अनुरूप कॉन्टेंट मौजूद है, लेकिन ज्यादा फिल्में ऐसी हैं, जिन्हें आप परिवार के साथ बैठकर देखने से बचते हैं. अगर परिवार के साथ मूवी नाइट बिताना चाहते हैं, आपको अमेजन प्राइम पर मौजूद इन फिल्मों पर गौर करना चाहिए. इन फिल्मों की कहानियां दिल को छूने वाली हैं.

लायन : एक सच्ची घटना पर बनी फिल्म है, जो सरू नाम के एक भारतीय लड़के की कहानी है, जो अपने परिवार से बिछड़ जाता है. सरू को एक ऑस्ट्रेलियाई कपल गोद ले लेता है. वह पच्चीस साल बाद तकनीक का इस्तेमाल करके अपने बायोलॉजिकल माता-पिता को ढूंढता है. यह फैमिली बॉन्ड पर बनी पावरफुल कहानी है. फिल्म में दिखाया गया है कि पांच साल का सरू अपने बड़े भाई गुड्डू, अपनी छोटी बहन शकीला और अपनी मां के साथ खंडवा मध्य प्रदेश में रहता है. गुड्डू और सरू दूध और खाने के बदले मालगाड़ियों से कोयला चुराते हैं. सरू, गुड्डू के साथ रात भर काम पर जाता है और वे पास के एक रेलवे स्टेशन पहुंचते हैं, जहां सरू एक बेंच पर सो जाता है और जागने पर गुड्डू को नहीं ढूंढ पाता. वह उसे खाली ट्रेन में ढूंढता है, लेकिन एक डिब्बे में सो जाता है और कुछ देर बाद जागता है तो पाता है कि ट्रेन चल रही है और दरवाजे बंद हैं.

वंडर: यह 2017 की दिल को छू लेने वाली फिल्म है, जिसमें जूलिया रॉबर्ट्स, ओवेन विल्सन और जैकब ट्रेमब्ले ने अभिनय किया है. यह ऑगी की कहानी है, जिसका चेहरा बाकी बच्चों से काफी अलग है. वह पांचवीं क्लास में पहली बार स्कूल जाता है. फिल्म में ऑगी ब्रुकलिन में अपने माता-पिता, बड़ी बहन ओलिविया और कुत्ते डेजी के साथ रहता है. ऑगी एक दुर्लभ विकृति के साथ पैदा हुआ था. उसकी 27 सर्जरी हो चुकी हैं और वह पब्लिक के सामने आने से पहल अंतरिक्ष यात्री वाला हेलमेट पहनता है.

‘चिल्ड्रन ऑफ हेवन’ एक कालजयी ईरानी फिल्म है जो अकेडमी अवॉर्ड के लिए नॉमिनेट हुई थी. यह कहानी एक भाई और बहन की कहानी है जो एक जोड़ी जूते शेयर करने के लिए मजबूर होते हैं जब एक जूता खो जाता है. फिल्म में दिखाया गया है कि कैसे नौ साल का अली अपनी छह साल की बहन जहरा के गुलाबी जूते एक मोची के मरम्मत किए जाने के बाद उन्हें लेने आता है. वह आलू खरीदते समय उन्हें बाहर सब्जियों के बीच एक थैले में छिपाकर छोड़ देता है. एक बेघर आदमी अनजाने में थैला उठा लेता है, यह सोचकर कि वह कचरा है. घबराया हुआ अली, यह सोचकर कि जूते बक्सों के पीछे गिर गए हैं, डिस्प्ले को गिरा देता है और दुकानदार उसे भगा देता है.

‘इंस्टेंट फैमिली’ में मार्क वाह्लबर्ग और रोज बर्न लीड रोल में हैं. फिल्म में उन्हें तीन भाई-बहनों को गोद लेने का निर्णय लेते दिखाया गया है, जिनमें एक विद्रोही टीनएजर भी शामिल है.

‘तारा रम पम’ एक बॉलीवुड ड्रामा है जिसमें सैफ अली खान और रानी मुखर्जी ने अभिनय किया है. यह एक कपल की कहानी है जो रेस कार ड्राइविंग के करियर में फाइनेंशियल उतार-चढ़ाव का सामना करते हैं और उनका परिवार हर कदम पर उनके साथ खड़ा रहता है.

‘ट्रूप जीरो’ एक कॉमेडी-ड्रामा है जो एक मिसफिट लड़की की कहानी है जो अपने दोस्तों के साथ बर्डी स्काउट्स में शामिल होती है, ताकि एक टैलेंट शो जीत सके और NASA के गोल्डन रिकॉर्ड पर अपनी आवाज दर्ज कर सके.

‘कपूर एंड संस’ एक हिंदी फिल्म है जो एक परिवार की जटिल कहानी है. इसमें दो अलग हुए भाइयों की जिंदगी को दिखाया गया है, जो अपने बीमार दादा से मिलने घर लौटते हैं. यह भाई-बहन की आपस में होड़ और छिपे हुए रहस्यों के विषयों की खोज करती है.

‘ब्यूटीफुल बॉय’ में स्टीव कैरेल और टिमोथी चालमेट ने अभिनय किया है. फिल्म एक पिता और पुत्र के रिश्ते की सच्ची कहानी पर बनी है, जो बेटे को नशे की लत से छुटकारा दिलाने की कोशिश करते हैं. यह एक इंटेंस, लेकिन इमोशनल ड्रामा है जो संकट के समय परिवार के रवैये को बयां करती है.

‘दिल धड़कने दो’ एक बॉलीवुड ड्रामा है. इसमें एक अमीर परिवार की कहानी को दिखाया गया है. वह अपने माता-पिता की 30वीं एनीवर्सी मनाने के लिए एक क्रूज पर जाता है, जहां उन्हें परिवार के जटिल रिश्ते और रहस्यों के बारे में पता चलता है. फिल्म में अनिल कपूर, प्रियंका चोपड़ा और रणवीर सिंह लीडो रोल में हैं.