Last Updated:
एआर रहमान की फिल्म ‘उफ्फ ये सियापा’ 5 सितंबर को रिलीज होगी, जिसमें सोहम शाह और नुसरत भरूचा हैं. रहमान ने खुद इसका म्यूजिक कंपोज किया है और नए एक्सपेरिमेंट किए हैं.

फिल्म के प्रमोशन के दौरान रहमान ने बताया कि अब वह काम से ज्यादा परिवार और नई चीजें सीखने पर फोकस करेंगे. हाल ही में उनकी पत्नी सायरा बानो से अलगाव की खबरें आई थीं. तीन दशक तक दोनों साथ रहे और खबर सामने आते ही फैंस हैरान रह गए थे.
पहले सिर्फ काम पर देता था ध्यान
इस दिन होगी रिलीज
यह फिल्म उन्हें मशहूर फिल्मकार लव रंजन की वजह से मिली. ‘उफ्फ ये सियापा’ में सोहम शाह और नुसरत भरूचा की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म को लव फिल्म्स के बैनर तले बनाया गया है. इसके प्रोड्यूसर लव रंजन और अंकुर गर्ग हैं और डायरेक्टर जी. अशोक हैं. फिल्म 5 सितंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
बता दें कि ऑस्कर विजेता म्यूजिक डायरेक्टर एआर रहमान ने अब तक कई ऐसी फिल्मों को म्यूजिक दिया है, जो उनके म्यूजिक की वजह से अमर हो गई हैं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें