Last Updated:
Bigg Boss 19 Episode 10 Written Update: बिग बॉस के 19वें सीजन में भी अब तक इस शो का क्रेज कुछ कम नहीं हुआ है. बीते दिन शो के 9वें एपिसोड में कुनिका और फरहाना भट्ट में जमकर भिड़त हुई थी. अब आज यानी 10वें एपिसोड …और पढ़ें

बिग बॉस में अब तक अशनूर को कैप्टनसी की इम्यूनिटि मिल चुकी हैं. वहीं कुनिका सदानंद से कैप्टसी भी छीन ली गई थी. सीक्रेट रूम से आने के बाद फरहाना को तो घर में एक अलग ही रुप देखने को मिल रहा है. जीशान कादरी भी सब पर रौब झाड़ते नजर आते हैं.लेकिन एक चीज जो अब तक नहीं बदली वो है तान्या मित्तल की बड़ी बड़ी बातें. लेकिन आज दसवें एपिसोड में सभी घरवालों को टास्क मिला है, जिसमें एक तिकड़ी बनाकर तीनों को एक ही नाम देना है,जो कि घर से बाहर जाना डिसर्व करता है.
कुनिका ने दी तान्या और नीलम को सलाह
कुनिका ने तान्या और नीलम से कहा कि जितना जल्दी हो सके वह दोनों कोई ग्रुप देख लें, क्योंकि वह अगर घर से बेघर हो जाती हैं, तो वह दोनों अकेल पड़ जाएंगी. इस पर तान्या ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई भी अकेली लड़ी थी. यहां कोई बाहर नहीं निकाल सकता. जनता जिसे चाहेगी रखेगी, जिसे चाहेगी निकाल देगी. आप जनता पर भरोसा रखे. कोई किसी को बाहर नहीं निकाल सकता.
View this post on Instagram