Last Updated:
एक वीडियो में एमएस धोनी और आर. माधवन टास्क फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं, जिसे देखने के बाद फैंस काफी रोमांचित हैं. अभी तक खुलासा नहीं हुआ है कि टीजर किसी फिल्म का है, सीरीज का है या किसी ऐड का.एमएस धोनी…और पढ़ें

नई दिल्ली: सोशल मीडिया पर एक वीडियो टीजर ने ‘कैप्टन कूल’ एमएस धोनी के करोड़ों चाहने वालों को चौंका दिया. क्रिकेट मैदान में थाला के जिस हेलीकॉप्टर शॉट पर लोग झूम उठते थे, उन्हें वीडियो में गोलियां बरसाते देखकर लोग चौंक गए. यह वीडियो अभिनेता आर. माधवन ने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें महेंद्र सिंह धोनी एक टास्क फोर्स ऑफिसर के रोल में नजर आ रहे हैं. वह कमांडो यूनिफॉर्म में हैं, आंखों पर काला चश्मा चढ़ा रखा है और दुश्मनों पर ताबड़तोड़ फायरिंग करते दिख रहे हैं.
माधवन ने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर वीडियो टीजर रिलीज करते हुए लिखा, ‘एक मिशन. दो जांबाज. तैयार हो जाइए, धमाकेदार चेज शुरू होने वाली है.’ टीजर को वसन बाला ने डायरेक्ट किया है. लेकिन सबसे बड़ा सस्पेंस यही है कि यह फिल्म है, वेब सीरीज है या यह कोई हाई-प्रोफाइल ऐड? अभी किसी ने कुछ साफ नहीं किया है. टीजर में माधवन भी धोनी के साथ नजर आते हैं. दोनों टास्क फोर्स ऑफिसर के रोल में हैं.
View this post on Instagram