Last Updated:
Bigg Boss 19 Episode 15 Written Update: बीते एपिसोड में सलमान खान ने बिग बॉस 19 के सभी कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाई थी. लेकिन आज यानी 15वें एपिसोड की शुरुआत नतालिया और मृदुल तिवारी के डांस के साथ हुई.

सलमान ने इस दौरान आवेज को ये भी बताया कि वह चाचा बन गए हैं और स्टोर रूम से उन्हें कुछ लाने को कहा था. जिसमें एक रबड़ का मगरमच्छ था. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि घर में भी एक मगरमच्छ है, जो रोता रहता है. इसके बाद तान्या ने अपनी बात रखी कि वह क्यों घर में बार बार रोती रहती हैं. उन्होंने अपनी बात भी रखी कि लोगों ने रोने पर मजबूर कर दिया है.
मेहमान बनकर आए मुनव्वर फारुकी
बता दें कि नतालिया और मृदुल की केमिस्ट्री को लेकर भी घर में खूब खिंचाई की गई. इतना ही नहीं बसीर ने भी खुलासा किया कि क्योंकि फरहाना और उनके बीच काफी समय से झगड़ा चल रहा है, इसलिए वह फरहाना संग फ्लर्ट कर रहा हूं, ताकि उसका ध्यान भटक जाए और उसके बाद से मैंने देखा है कि उसके बर्ताव में काफी बदलाव भी आया है. इसके बाद शो के आखिर में घर में शहनाज गिल नजर आईं, उन्होंने अपने भाई को बुलाया सलमान से भाई के लिए शो में लेने की बात की. इसके बाद उनके भाई शहबाज वाइल्ड कार्ड एंट्री लेते हैं. तो कुल मिलाकर शहबाज बिग बॉस के घर के पहले वाइल्ड कार्ड कंटेस्टेंट हैं. शो के आखिर में सबसे कम वोट कुनिका को मिले. लेकिन वह अपने सेफ कार्ड का इस्तेमाल करते हुए घर से बेघर होने से बच गईं.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें