Last Updated:
काजोल वेब सीरीज ‘द ट्रायल’ के दूसरे सीजन से ओटीटी पर लौट रही हैं. 33 साल के करियर में पब्लिक आई में रहकर भी उन्हें हमेशा लोगों का प्यार और सम्मान मिला है. न्यूज18 शोशा के साथ एक्सक्लूसिव इंटरव्यू में काजोल कहती…और पढ़ें

हाल ही में न्यूज 18 शोशा के साथ खास बातचीत के दौरान काजोल ने पैपराजी के साथ अपने रिश्ते और पब्लिक आई में रहने के बारे में खुलकर बात की. उन्होंने बताया कि वो करीबन 33 साल से पब्लिक आई में हैं और वो लोगों की नजरों के सामने ही बड़ी हुई हैं, लेकिन फिर भी उन्हें हर हाल में लोगों का प्यार मिला है और हर हाल में लोगों ने उन्हें स्वीकार किया है.
महिलाओं पर ज्यादा नजर रखते हैं लोग

kajol
33 साल से काम कर रही हैं काजोल
काजोल बताती हैं कि जब आप लोगों के सामने होते हैं तो हर चीज को बारीकि से देखे जाना लाजमी होता है. वो कहती हैं कि उन्होंने 16 साल की उम्र में डेब्यू किया था और वो 33 साल से काम कर रही हैं. उन्होंने 24 साल की उम्र में शादी कर ली थी और ये सब पैपराजी और फैंस की नजरों के सामने था. लोगों ने इसका सम्मान किया और उन्हें खूब प्यार भी दिया. काजोल मानती हैं कि वो लोगों को डांटती हैं फिर भी लोग उन्हें प्यार करते हैं.