Last Updated:
SIIMA 2025 दुबई में त्रिशा कृष्णन ने अपनी 25 साल की जर्नी शेयर की, विजय को नए सफर के लिए शुभकामनाएं दीं, कमल और शिवकार्तिकेयन भी इस खास मौके पर मौजूद रहे.
नई दिल्ली. दुबई में हुई SIIMA 2025 सिर्फ ग्लैमर और अवॉर्ड्स तक सीमित नहीं रही. इस रात का सबसे यादगार पल तब बना जब त्रिशा कृष्णन ने अपने 25 साल पूरे होने पर मंच पर आकर अपनी जर्नी शेयर की और अपने लंबे समय के को-स्टार विजय के लिए दिल छू लेने वाली बात कही.

साउथ की जानी मानी एक्ट्रेस त्रिशा ने अपने को-स्टार रह चुके साउथ के सुपरस्टार विजय के बारे में कुछ ऐसा किया कि उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

2026 के विधानसभा चुनाव नज दीक आते ही विजय अपनी पार्टी को मजबूत करने के लिए कड़ी मेहनत कर रहे हैं. वह चुनाव से जुड़ी तैयारियों पर भी ध्यान लगा रही हैं.

साउथ के जाने माने सुपरस्टार राजनीति में प्रवेश करते हुए फिल्म जन्यन में अभिनय कर रहे हैं. ऐसे में एक अवॉर्ड शो में अभिनेत्री त्रिशा को अभिनेता विजय की एक फोटो दिखाई गई, जिसे देखकर फैंस खुशी से झूम उठे.

इसके बाद त्रिशा ने अपनी बात आगे रखते हुए कहा, ‘विजय को उसके नए सफर के लिए बधाई. उसके सारे सपने पूरे हों, चाहे वो कुछ भी हों. क्योंकि वो इसके हकदार हैं.

इस खास मौके पर शामिल हुए कमल और शिवकार्तिकेयन की मुस्कुराती हुई फोटो क्लीक कराई जो, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

जानी मानी एक्ट्रेस त्रिशा ने विजय के साथ गिल्ली, आधी, थिरुपाची, कुरुवी और लियो जैसी फिल्मों में काम किया है. गौरतलब है कि त्रिशा ने विजय अभिनीत पिछली फिल्म कोड में मट्टा गाने पर डांस किया था.

बता दें कि विजय और त्रिशा तमिल सिनेमा की सबसे पॉपुलर ऑन-स्क्रीन जोड़ियों में से हैं. उनकी केमिस्ट्री ने घिल्ली (2004), तिरुपाची (2005), आथि (2006) और कुरुवी (2008) जैसी फिल्मों को सुपरहिट बनाया. कुरुवी के बाद दोनों ने साथ काम करना बंद कर दिया. उस समय अफवाहें थीं कि ‘घिल्ली’ के दौरान दोनों की नजदीकियां बढ़ीं और इसी वजह से विजय के परिवार ने उन्हें दूरी बनाने की सलाह दी. लेकिन विजय और त्रिशा ने हमेशा इन अफवाहों को खारिज किया और कहा कि वे सिर्फ अच्छे दोस्त हैं.
![]()










