Last Updated:
Bigg Boss 19 Episode 16 Written Update: बिग बॉस 19 के 15वें एपिसोड में कुनिका सदानंद बाहर होते होते बची थी.अब 16वें एपिसोड में घर में वाइल्ड कार्ड एंट्री से शहनाज के भाई शाहबाज ने एंट्री कर ली है. आते ही उन्हों…और पढ़ें
खूब हुई तकरार शहबाज ने अभिषेक को कह दिया कि तुम टीवी पर आने के लिए ये सारी हरकत कर रहे हो. ये सुनते ही अभिषेक भड़क गए. सभी घरवालों ने शहबाज को समझाया, लेकिन शहबाज ने कहा कि आप ग्रुपिस्म मत करो. उन्होंने कहा भी कि पहले ही दिन ही मेरी तो लड़ाई हो गई. रात में अभिषेक को आवेज ने सलाह भी दी कि तुम इस वक्त शांत रहकर उनकी गलती का इंतजार करों.
नतालिया को लेकर जलन महसूस कर रहे मृदुल
नोमिनेशन में हुआ घमासान
नोमिनेशन की प्रक्रिया में फरहाना ने अशनूर को बताया कि अभिषेक के पीछे-पीछे घूमने से तुम बिग बॉस में टिक नहीं पाऊंगी. तुम्हें दिखना होगा. तुम बिग बॉस के लिए हो ही नहीं. वहीं अमाल और जीशान ने अभिषेक को खूब उकसाया. लेकिन नगमा और अभिषेक की बारी आते ही अभिषेक ने अंदर जाते ही गेट लॉक कर दिया और इस वजह से दोनों को सीधा-सीधा नोमिनेट कर दिया. इसके बाद सभी घरवालों ने अभिषेक को समझाया. तान्या और कुनिका का सामना होते ही कुनिका ने फिर से उन्हें कहा कि तुम्हारी मां ने तुम्हारी सही परवरिश नहीं की है. इसके बाद तान्या फूट-फूटकर रोईं और सभी घरवालों ने मिलकर उनका सपोर्ट किया. कुनिका को पूरे घर ने खरी खोटी सुनाई.
कुनिका ने बयां किया अपना सफर
कुनिका ने तान्या की परवरिश पर फिर से सवाल उठाया. उन्होंने तान्या की मां को लेकर फिर से कहा कि उनकी परवरिश सही नहीं हुई.इस दौरान रोते हुए कुनिका ने कहा कि मैंने पिता से मार खा खाकर बिजनेस किया है. नहीं तो 19 की उम्र में मेरी शादी हो जाती. मैं यहां तक बहुत मुश्किल से फाइट करके पहुंची हूं, वो कह रही हैं कि मेरी परवरिश नहीं हुई. इसके बाद घरवालो ने उन्हें समझाय और कहा कि स्ट्रॉन्ग बनो.

न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ…और पढ़ें
न्यूज 18 हिंदी में सीनियर सब एडिटर के तौर पर काम कर रहे मुनीष कुमार का डिजिटल मीडिया में 9 सालों का अनुभव है. एंटरटेनमेंट रिपोर्टिंग, लेखन, फिल्म रिव्यू और इंटरव्यू में विशेषज्ञता है. मुनीष ने जामिया मिल्लिया इ… और पढ़ें
![]()












