Last Updated:
ममता कुलकर्णी अब महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी बन गई हैं, उन्होंने पीएम मोदी की तारीफ की. उन्होंने कहा कि अगले 5-6 साल तक पीएम मोदी का कोई मुकाबला नहीं कर सकता. उन्होंने नरेंद्र मोदी जैसा कोई पीएम नहीं देखा.
नई दिल्ली. नब्बे के दशक में अपनी खूबसूरत अदाओं से सबका दिल जीत लेने वाली अभिनेत्री ममता कुलकर्णी अब संन्यास ले चुकी हैं और धर्म की राह पर हैं. वह अब महामंडलेश्वर यमाई ममता नंदगिरी बन गई हैं. उन्होंने आईएएनएस को दिए एक खास इंटरव्यू में पीएम मोदी की तारीफ की और कहा कि उन्होंने आज तक ऐसा प्रधानमंत्री नहीं देखा और भविष्य में ऐसा कोई नहीं दिख रहा जो उनकी जगह लेगा.
ममता कुलकर्णी ने कहा कि अगर इस पद के लिए आपको नरेंद्र मोदी से बेहतर कोई दिखता है, तो आप उस स्थान पर जाने की कोशिश करें, अभी तो मुझे नहीं लगता कि कोई उनकी जगह ले सकता है. उन्होंने कहा कि आने वाले 5-6 साल में तो कोई उनकी जगह नहीं ले सकता है.
ममता कुलकर्णी ने आगे कहा, “मुझे याद है जब 2014 में पीएम सत्ता में आए थे तब से ही लोग कह रहे थे कि राम मंदिर क्यों नहीं बना. धीरे-धीरे उन्होंने वह काम भी किया. हिंदू और हिंदुत्व के लिए जो भी जरूरी होगा, वह धीरे-धीरे सब करेंगे.”
विवादों में घिरा रहीं ममता कुलकर्णी
ममता कुलकर्णी ने भले ही अब संन्यास ले लिया है, लेकिन उनका जीवन हमेशा विवादों से घिरा रहा है. उनका नाम मशहूर गैंगस्टर छोटा राजन के करीबी विक्की गोस्वामी से जुड़ा. विक्की गोस्वामी को ड्रग्स की तस्करी के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और एक्ट्रेस पर भी ड्रग्स तस्करी में लिप्त होने के आरोप लगे थे.
ड्रग्स के बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानती थीं ममता कुलकर्णी
ममता ने दावा किया था कि वह विक्की के बिजनेस के बारे में कुछ नहीं जानती थी और उनका 2,000 करोड़ की ड्रग्स तस्करी से कोई लेना देना नहीं है. बता दें कि विक्की और ममता ने 2013 में शादी कर ली थी. विक्की से शादी करने से पहले एक्ट्रेस ने फिल्मों को अलविदा कह दिया था.
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच…और पढ़ें
रमेश कुमार, सितंबर 2021 से न्यूज 18 हिंदी डिजिटल से जुड़े हैं. इससे पहले एबीपी न्यूज, हिंदीरश (पिंकविला), हरिभूमि, यूनीवार्ता (UNI) और नेशनल दुनिया में काम कर चुके हैं. एंटरटेनमेंट, एजुकेशन और पॉलिटिक्स में रूच… और पढ़ें
![]()










