नई दिल्ली: बिहार के एक कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मां का गीत ‘केहू कतनो दुलारी’ सुनाते हुए भावुक हो गए, जिससे पूरा हॉल सन्नाटे और तालियों से गूंज उठा. इसे आलोक पांडेय गोपाल ने लिखा है. आलोक पांडेय गोपाल ने कहा, ‘ये गाना मैंने मां को समर्पित किया था. आज जब देश के प्रधानमंत्री ने मंच से इसे गाया, तो यह मेरे लिए किसी बड़े सम्मान से कम नहीं.’