Last Updated:
जाने माने अभिनेता वरुण तेज कोनिडेला और लावण्या के घर 10 सितंबर खुशियों ने दस्तक दी है. कपल ने अपने बेटे के रूप में पहले बच्चे का स्वागत किया है. चिरंजीवी ने उन्हें इस तरह आशीर्वाद दिया.
वायरल हो रही फोटो साउथ के पॉपुलर स्टार वरुण तेज कोनिडेला और उनकी पत्नी लावण्या त्रिपाठी के घर खुशियों ने दस्तक दी है. 10 सितंबर को इस स्टार कपल ने अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. वरुण और लावण्या अब एक बेटे के माता-पिता बन गए हैं. इस खुशखबरी के बाद से सोशल मीडिया पर बधाइयों की बौछार हो रही है.
पोस्ट शेयर कर दी गुड न्यूज
वरुण तेज ने बुधवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक प्यारी सी ब्लैक एंड व्हाइट तस्वीर शेयर की. इस फोटो में लावण्या अपने नन्हे बेटे को गोद में लिए हुए हैं और वरुण प्यार से उन्हें देख रहे हैं. तस्वीर के साथ वरुण ने कैप्शन लिखा, “हमारा नन्हा राजकुमार 10.09.2025.” इस पोस्ट के बाद से ही फैन्स और सेलेब्स दोनों ने ही उन्हें ढेर सारी शुभकामनाएं दी हैं. राम चरण की पत्नी उपासना कोनिडेला और डायरेक्टर वेंकी अटलुरी जैसे सितारों ने भी उन्हें बधाई दी.
View this post on Instagram
![]()










