Last Updated:
Pawan Singh Video: रियलिटी शो राइड एंड फॉल के प्रोमो में पवन सिंह अपने खास अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. वह अपने हिट भोजपुरी गाने ‘तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई’ पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं.
पवन सिंह का डांस वीडियो हुआ वायरल.नई दिल्ली. भोजपुरी स्टार पवन सिंह इन दिनों रियलिटी शो ‘राइज एंड फॉल’ में धमाल मचा रहे हैं. वह इस शो में बतौर कंटेस्टेंट शामिल हुए हैं. एक तरफ शो में टास्क, इमोशंस और कंटेस्टेंट्स की कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है, वहीं दूसरी तरफ पवन सिंह की मौजूदगी ने शो की टीआरपी को हाई कर दिया है. इस बीच शनिवार को मेकर्स ने शो का नया प्रोमो जारी किया, जिसने इंटरनेट पर उनके फैंस का ध्यान खींचा.
प्रोमो में पवन सिंह अपने खास अंदाज में डांस करते नजर आ रहे हैं. वह अपने हिट भोजपुरी गाने ‘तोहरा राजा जी के दिलवा टूट जाई’ पर ठुमके लगाते दिखाई दे रहे हैं. वीडियो में जैसे ही यह गाना बजता है, पवन सिंह मंच पर आते हैं और अपनी जबरदस्त एनर्जी और देसी स्टाइल में नाचने लगते हैं. उनके साथ आकृति नेगी भी ताल मिलाते हुए डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं.
View this post on Instagram
![]()










