Last Updated:
Bollywood Song Trivia: शाहरुख खान और काजोल के बीच फिल्माया एक अनूठा गाना जितना रोमांटिक लगता है, असल में उसे शूट करना कहीं ज्यादा जोखिम भरा था. जानलेवा लोकेशन में शूटिंग करने के लिए मेकर्स ने 7 करोड़ खर्च किए थे, वह भी सिर्फ 2 सितारों के साथ. गाना कई लोगों का पसंदीदा है.
गाना सिर्फ 2 लोगों के साथ शूट हुआ था. (फोटो साभार: YouTube/Videograb)गाने के सीक्वेंस को कोरियोग्राफर फराह खान ने निर्देशित किया था. उन्होंने हाल में गाने की मेकिंग का किस्सा सुनाया. ‘शार्क टैंक इंडिया’ फेम अशनीर ग्रोवर के घर पहुंची फराह ने कपल के यात्रा के शौक का जिक्र किया. वे बोलीं, ‘आप लोग बहुत घूमते हैं!’ जब अश्नीर की पत्नी माधुरी ने बताया कि वे हाल में आइसलैंड गए थे, जहां आपने गेरुआ शूट किया था, तो फराह खान बोलीं, ‘क्या आप दोनों ने शाहरुख-काजोल का आइकॉनिक सीन फिर से बनाया?’ अशनीर ने मजाक में कहा, ‘नहीं, हमारे पास इसके लिए एक शिफॉन साड़ी नहीं थी.’ माधुरी ने कहा, ‘हमने बस बैकग्राउंड में गाना बजाया.’
अश्नीर की पत्नी माधुरी को गूगल करने पर पता चला कि ‘गेरुआ’ एकमात्र गाना है, जिसे आइसलैंड में शूट किया गया था. फराह ने फिर शूट का किस्सा सुनाते हुए समझाया, ‘ऐसा इसलिए है क्योंकि गेरुआ एकमात्र बॉलीवुड गाना है जो आइसलैंड में शूट हुआ है. वह लोकेशन बेहद महंगा है. हमने उस गाने को केवल दो लोगों के साथ शूट किया और फिर भी बजट 7 करोड़ रुपये था.’
‘गेरुआ’ को आइसलैंड के साउथ तट में फिल्माया गया था, जिसमें समुद्र तटों, पहाड़ों और ज्वालामुखी के सीन देखने को मिले. काफी ठंड के कारण वहां गाना शूट करना एक चुनौती थी. काजोल ने पहले कभी ‘रेड चिलीज एंटरटेनमेंट’ के यूट्यूब चैनल पर बताया था, ‘वहां बहुत ठंड थी. हम वहां खड़े नहीं हो सकते थे. मैंने तीन जैकेट और हुडी पहनी हुई थी.’ शाहरुख ने बर्फ के टुकड़े पर शूटिंग को याद करते हुए कहा था, ‘उस बर्फ के टुकड़ से हमें बांधना पड़ा, ताकि वह फिसल न जाएं.’ काजोल ने फिर कहा, ‘वहां रिहर्सल करना हमारे लिए मुश्किल हो रहा था. हमारे होंठ नीले पड़ गए थे. हम उन्हें लिप सिंक के लिए खोल नहीं पा रहे थे.’
फराह खान को आइसलैंड में शूटिंग करने का था पछतावा
फराह खान भी वीडियो में आइसलैंड में शूटिंग पर पछतावा जताती दिखी थीं. उन्होंने कहा, ‘किसने कहा था कि आइसलैंड में गर्मी होती है?’ भले गेरुआ को बनाने में 7 करोड़ रुपये खर्च हुए थे, लेकिन यह सबसे महंगा गाना नहीं है. ‘गेम चेंजर’ की रिलीज से पहले निर्माताओं ने खुलासा किया कि उन्होंने फिल्म के सात गानों में से केवल चार पर ही 75 करोड़ रुपये खर्च किए थे. गणेश आचार्य के कोरियोग्राफ किए गए इन सीक्वेंस में 1000 से ज्यादा डांसर शामिल थे. गाने महंगे होने के बावजूद दर्शकों के साथ गाने कनेक्ट नहीं कर पाए.

अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल…और पढ़ें
अभिषेक नागर News 18 Digital में Senior Sub Editor के पद पर काम कर रहे हैं. वे News 18 Digital की एंटरटेनमेंट टीम का हिस्सा हैं. वे बीते 6 सालों से पत्रकारिता के क्षेत्र में सक्रिय हैं. वे News 18 Digital से पहल… और पढ़ें
![]()










