पवन सिंह के गाने रिलीज होते ही धमाल मचा देते हैं. यही वजह है कि उन्हें भोजपुरी सिनेमा का पावरस्टार कहा जाता है. उन्होंने अपने करियर में एक से एक सुपरहिट गाने दिए हैं. इन दिनों पवन सिंह का गाना ‘चोलिया में अटकल परान’ धमाल मचा रहा है. इस गाने में पवन सिंह के साथ काजल राघवानी नजर आ रही हैं. दोनों ने जबरदस्त डांस किया है. ‘चोलिये में अटकल परान’ फिल्म ‘हुकूमत’ का है. इस गाने को पवन सिंह ने ही गाया है. वीडियो सॉन्ग ‘चोलिये में अटकल परान’ को 84 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
![]()











