सोनभद्र/एबीएन न्यूज। उत्तर प्रदेश सरकार के मत्स्य विभाग मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने शुक्रवार को चुर्क सर्किट हाउस में पत्रकारों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने विभागीय योजनाओं, मत्स्य पालकों की समस्याओं और उनके समाधान पर चर्चा की।
डॉ. निषाद ने कहा कि राज्य सरकार मत्स्य पालन को ग्रामीण अर्थव्यवस्था का मजबूत आधार बनाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने बताया कि किसानों और मत्स्य पालकों को तकनीकी सहयोग, प्रशिक्षण और अनुदान योजनाओं का लाभ पहुंचाने के लिए सरकार लगातार प्रयासरत है।
प्रेस वार्ता में मंत्री ने पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए विभाग की प्राथमिकताओं और भविष्य की योजनाओं पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने कहा कि पारदर्शिता और त्वरित समाधान ही सरकार की कार्यप्रणाली का मुख्य आधार है। इस अवसर पर स्थानीय प्रशासनिक अधिकारी, पार्टी पदाधिकारी और बड़ी संख्या में पत्रकार मौजूद रहे।
![]()












