Last Updated:
Veerana Movie Facts: 1988 में रुपहले पर्दे पर एक ऐसी फिल्म आई जो तीन साल तक सेंसर बोर्ड पर अटकी रही थी. फिल्म तो 1985 में बनकर तैयार हो गई थी लेकिन सेंसर बोर्ड में अटक गई. बोर्ड ने 46 कट फिल्म में लगाए. जब यह फिल्म रिलीज हुई तो तहलका मचा दिया. आपने भी यह फिल्म कभी न कभी जरूर देखी होगी. सबसे ज्यादा हैरानी की बात यह है कि फिल्म की हीरोइन का आज तक पता नहीं चल सका. आखिर यह फिल्म कौन सी है?
80 के दशक में बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का दौर शुरू हुआ. दर्शकों ने इन्हें खूब प्यार दिया. आपने भी इन फिल्मों को जरूर देखा होगा. दिलचस्प तथ्य यह है कि ये सभी फिल्में कम बजट में बनी थीं लेकिन बॉक्स ऑफिस पर हिट या सुपर हिट रहीं. रामसे ब्रदर्स को बॉलीवुड में हॉरर फिल्मों का जनक माना जाता है. रामसे ब्रदर्स सात भाई थे जो पूरी फिल्म को लिखने से लेकर डायरेक्शन का जिम्मा संभालते थे. खुद ही फिल्मों को प्रोड्यूस करते थे. इस फिल्म का नाम था : वीराना. वीराना फिल्म 8 मई 1988 को रिलीज हुई थी.

वीराना फिल्म का बजट करीब 45 लाख रुपये का रखा गया था. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 2.70 करोड़ की कमाई की थी. यह मूवी उस साल ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी. इस फिल्म में हमें एक्ट्रेस जैसमिन, हेमंत बिरजे, साहिल चड्ढा, गुलशन ग्रोवर नजर आए थे. फिल्म को श्याम रामसे और तुलसी रामसे ने डायरेक्ट किया था. फिल्म में म्यूजिक बप्पी लहरी का था.

फिल्म की लीड एक्ट्रेस जैसमिन इस मूवी के बाद कभी नजर नहीं आईं. कुछ रिपोर्ट्स में दावा किया गया कि उन्हें अंडरवर्ल्ड से धमकी मिलने लगी थी. कुछ में दावा किया गया जैसमिन अमेरिका में जाकर सेटल हो गईं. जैसमिन ने 1979 में ‘सरकारी मेहमान’ मूवी से बॉलीवुड में कदम रखा था. यह सच है कि फिल्म में जैसमिन ने कई बोल्ड सीन दिए थे.

वीराना मूवी को 1985 में रिलीज होना था लेकिन 3 साल तक सेंसर बोर्ड पर अटकी रही. इसके पीछे की वजह यह रही कि मूवी के कई सींस को बोर्ड ने एडिट करने के लिए कहा था. फिल्म को पूरा करने में तीन साल का समय लगा. फिल्म का पोस्ट तो 20 जून 1985 में रिलीज हुआ था.

1983 में जब श्याम रामसे महाबलेश्वर से अपनी फिल्म ‘पुराना मंदिर’ फिल्म की शूटिंग पूरी करके मुंबई आ रहे थे तो रास्ते में उन्हें सुनसान जगह पर चुड़ैल जैसी लेडी नजर आई. इस घटना में श्याम रामसे की गाड़ी का एक्सीडेंट होते-होते बचा था. इस घटना के अनुभव के आधार पर उन्होंने ‘वीराना’ मूवी बनाने का फैसला किया.

<br />एक और दिलचस्प तथ्य यह है कि फिल्म को अपार सफलता मिली लेकिन लीड रोल निभाने वाले हेमंत बिरजे, सलिल चड्ढा और कमल रॉय को फिल्म की सक्सेस का क्रेडिट नहीं मिला. इन सितारों को फिल्म की सफलता से करियर में कोई ग्रोथ नहीं मिली.
![]()











