मालगाड़ी और यात्री डिब्बों के उन्नत डिजाइन पर विस्तृत समीक्षा
लखनऊ/एबीएन न्यूज। रेलवे बोर्ड के सदस्य (कर्षण एवं चल स्टॉक) श्री ब्रज मोहन अग्रवाल ने 15 सितम्बर 2025 को अनुसंधान डिजाइन एवं मानक संगठन (आरडीएसओ) लखनऊ का दौरा किया। इस दौरान उन्होंने आरडीएसओ के महानिदेशक श्री उदय बोरवणकर तथा वरिष्ठ अधिकारियों के साथ बैठक की और भारतीय रेल की विकासात्मक प्राथमिकताओं पर चर्चा की।
दौरे के दौरान कार्यकारी निदेशक (माल डिब्बा) एवं कार्यकारी निदेशक (सवारी डिब्बा) की उपस्थिति में मालगाड़ी और यात्री डिब्बों से संबंधित विभिन्न मदों की विस्तृत समीक्षा की गई। बैठक में वैगनों के उन्नत डिजाइनों, यात्री कोचों की सुरक्षा में सुधार तथा टिकाऊ और अत्याधुनिक तकनीकों को अपनाने पर विशेष जोर दिया गया।

श्री अग्रवाल ने कहा कि रेलवे में आधुनिकीकरण व सुरक्षा सर्वोच्च प्राथमिकता है और यात्रियों की सुविधा तथा माल ढुलाई की दक्षता बढ़ाने के लिए नवीन तकनीकें समय की मांग हैं।
![]()












