दुद्धी/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। दुद्धी कोतवाली क्षेत्र के दिघुल गांव में सोमवार दोपहर लगभग ढाई बजे हुए सड़क हादसे में कम्पोजिट विद्यालय दिघुल में तैनात सहायक अध्यापक सुभाष गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गए।
जानकारी के अनुसार, सहायक अध्यापक सुभाष गुप्ता पुत्र स्व. राजेन्द्र प्रसाद, निवासी दुद्धी, शिक्षण कार्य समाप्त कर अपनी बाइक से घर लौट रहे थे। इसी दौरान दिघुल गांव के पास सड़क पर दो सांड आपस में भिड़ गए और अचानक उनकी बाइक से टकरा गए। टक्कर से अध्यापक सड़क पर गिर पड़े और मवेशियों की भिड़ंत की चपेट में आ गए।
यह सौभाग्य रहा कि उन्होंने हेलमेट पहन रखा था, अन्यथा हादसा और भी गंभीर हो सकता था। दुर्घटना में उन्हें पैर सहित शरीर के अन्य हिस्सों में चोटें आई हैं। पीछे से आ रहे अन्य अध्यापकों ने तत्काल उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, दुद्धी पहुँचाया, जहाँ चिकित्सकों द्वारा उनका इलाज जारी है।
![]()













