सिंगरौली/सोनभद्र/एबीएन न्यूज। भारत सरकार की मिनीरत्न कंपनी नॉर्दर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (एनसीएल) में सोमवार को राजभाषा पखवाड़ा 2025 का शुभारंभ हुआ। एनसीएल मुख्यालय में आयोजित उद्घाटन कार्यक्रम में सीएमडी एनसीएल श्री बी. साईराम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर निदेशक (तकनीकी) श्री आशुतोष द्विवेदी, मुख्य सतर्कता अधिकारी श्री अजय कुमार जयसवाल, कंपनी जेसीसी सदस्य, सीएमओएआई प्रतिनिधि, विभागाध्यक्ष एवं अन्य अधिकारी-कर्मचारी भी मौजूद थे।
कार्यक्रम के दौरान महाप्रबंधक (सुरक्षा एवं बचाव) श्री पी डी राठी ने माननीय गृह मंत्री श्री अमित शाह, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री राजेश त्रिवेदी ने माननीय कोयला एवं खान मंत्री श्री जी किशन रेड्डी, तथा महाप्रबंधक (औद्योगिक अभियान्त्रिकी) श्री मनोज कुमार सिंह ने माननीय कोयला एवं खान राज्य मंत्री श्री सतीश चंद्र दुबे के हिंदी दिवस पर दिए गए संदेशों का वाचन किया। साथ ही कोल इंडिया लिमिटेड के अध्यक्ष का संदेश भी पढ़ा गया।
अपने अध्यक्षीय उद्बोधन में सीएमडी श्री बी. साईराम ने कहा कि “हिंदी हमारी आत्मीयता का सेतु है; इसे सम्मान दें और आगे बढ़ाएँ।” उन्होंने सभी को दैनिक जीवन एवं कार्यों में सरल हिंदी के प्रयोग हेतु प्रेरित किया।

इससे पूर्व महाप्रबंधक (मानव संसाधन) श्री संजय सिन्हा ने सभी अतिथियों का स्वागत किया। कार्यक्रम के दौरान राजभाषा विभाग द्वारा पखवाड़े में आयोजित किए जाने वाले कार्यक्रमों की रूपरेखा प्रस्तुत की गई। गौरतलब है कि एनसीएल की सभी कोयला इकाइयों एवं क्षेत्रों में भी हिंदी दिवस पर राजभाषा पखवाड़े की शुरुआत की गई। आगामी 28 सितंबर तक यह पखवाड़ा चलेगा, जिसके दौरान हिंदी के प्रचार-प्रसार और प्रयोग को बढ़ावा देने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
![]()












