Last Updated:
‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ के साथ चुपके से आई एक पैन इंडिया फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर कहर जारी है. खास बात है कि फिल्म में कोई हीरो नहीं है. हालांकि एक स्टार एक्टर ने इस फिल्म को प्रोड्यूस जरूर किया है. यह एक डार्क फैंटेसी सुपरहीरो फिल्म है.
बहुत कम बजट में बनी ये डार्क फैंटेसी फीमेल-लीड सुपरहीरो फिल्म ‘बागी 4’ और ‘द बंगाल फाइल्स’ के साथ बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई. इतना ही इस फिल्म ने कमाई के कई रिकॉर्ड भी तोड़ दिए है. आईएमडीबी पर इस फिल्म की रेटिंग 8.2 है. फिल्म अभी भी बॉक्स ऑफिस पर बनी हुई है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)

इस पैन इंडिया फिल्म का नाम ‘लोकाः चैप्टर 1- चंद्रा’ है. ऑरिजनली मलयालम में बनी इस फिल्म को तमिल, तेलुगू और कन्नड़ में बॉक्स ऑफिस पर देख सकते हैं. फिल्म में लीड रोल कल्याणी प्रियदर्शन ने निभाया है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)

‘लोकाः चैप्टर 1- चंद्रा’ इस साल की दूसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मलयालम फिल्म बन गई है. फिल्म ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर 250 करोड़ रुपए का कलेक्शन कर लिया है. इससे पहले मोहनलाल की ‘एल2: एम्पुरान’ 268 करोड़ रुपए की कमाई की थी. (यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)

कोइमोइ की रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लोकाः चैप्टर 1- चंद्रा’ का बजट 30 करोड़ रुपए है. पैन इंडिया स्टार स्टार दुल्कुर सलमान के प्रोडक्शन हाउस वेफेयर फिल्म्स के बैनर तले बनी है. इसके डायरेक्टर और राइटर डोमिनिक अरुण हैं. (यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)

रिपोर्ट के मुताबिक, ‘लोकाः चैप्टर 1- चंद्रा’ ने तीसरे वीकेंड में भारत में ₹17.70 करोड़ नेट की कमाई की, जो पिछले सप्ताह की तुलना में 40 प्रतिशत से कम है. लेकिन फिल्म ने भारत में 139.6 रुपए करोड़ की कमाई की है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)

‘लोकाः चैप्टर 1- चंद्रा’ अंतरराष्ट्रीय स्तर पर और भी बेहतर प्रदर्शन किया है. इसने विदेशों में $12 मिलियन (109.4 करोड़ रुपए) से अधिक की कमाई की है, जो मलयालम सिनेमा के लिए एक नया रिकॉर्ड है. कुल मिलाकर, फिल्म की वैश्विक ग्रॉस 19 दिनों के बाद 249 करोड़ रुपए पर पहुंच गई है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)

बता दें, ‘लोकाः चैप्टर 1- चंद्रा’ में कल्याणी प्रियदर्शन के अलावाल नासलेन और सैंडी मास्टर का भी दमदार किरदार देखने को मिला है. फिल्म में कल्याणी ने चंद्रा अनन्या का किरदार निभाया है. फिल्म की कहानी चंद्रा के आस-पास ही घूमती है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)

चंद्रा एक वॉर से प्रभावित शहर के बाद बेंगलुरु में अपनी असली पहचान छिपाते हुए रहती है. चंद्रा के पास सुपरनैचुरल पावर है. जब वह एक अपराध बॉस का सामना करती है जो अंग तस्करी का रैकेट चला रहा है, तो वह इंस्पेक्टर नचियप्पा से टकराती है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)

एक सरकारी हमले और एक निर्णायक लड़ाई के बाद, चंद्रा छुप जाती है और वादा करती है कि वह वापस आएगी. पोस्ट-क्रेडिट सीन में, एक मिस्टीरियस ओडियन नाम का चार्ली तस्करी रिंग को खत्म करता है, और गहरे अलौकिक बलों के संकेत उभरते हैं, जो इसके सीक्वल की हिंट देते हैं. फिल्म के नाम से भी इसके सीक्वल हिंट मिलता है. (यूट्यूब वीडियोग्रैब/इंस्टाग्राम)
![]()










