Last Updated:
Bollywood Actresses Ran Away From Home : प्यार किसी बंधन को स्वीकार नहीं करता. जब भी दिल को कोई भा जाता है तो फिर चाहे आम इंसान हो या बॉलीवुड एक्टर, फीलिंग एक जैसी होती है. बॉलीवुड एक्ट्रेस के भीतर भी आम भारतीय लड़की का दिल धड़कता है. कई बॉलीवुड एक्ट्रेस ने तो फिल्मी अंदाज में घर से भागकर शादी रचाई है. परिवार को बिना बताए सात फेरे लिए. एक एक्ट्रेस तो अपनी फिल्म को जैसे-तैसे पूरा करके प्रेमी के साथ भाग गई थी. हालांकि फिल्म ऑल टाइम ब्लॉकबस्टर निकली थी.
बॉलीवुड की फिल्मों में हमने अक्सर देखा है कि हीरोइन को जब हीरो से प्यार होता है तो परिवारवाले रिश्ते का विरोध करते हैं. बाद में हीरो-हीरोइन घर से भागकर शादी कर लेते हैं. बॉलीवुड की कई एक्ट्रेस की निजी जिंदगी में ऐसा सीन देखने को मिल चुका है. बॉलीवुड की 5 एक्ट्रेस शादी के लिए घर से भाग चुकी हैं. बाद में उनके परिवार ने उन्हें अपनाया. इस लिस्ट में टीवी एक्ट्रेस पूजा बनर्जी से लेकर बिंदिया गोस्वामी का नाम शामिल है.

<br />सबसे पहले बात करते हैं बिंदिया गोस्वामी की. निहायत ही चुलबुली, हुस्न की सादगी वाली एक्ट्रेस बिंदिया गोस्वामी का जन्म भरतपुर राजस्थान में 8 अगस्त 1961 में हुआ था. पिता हिंदू थे और मां ईसाई थीं. एक पार्टी में हेमा मालिनी की मां की नजर इन पर पड़ी तो बिंदिया फिल्मों में आईं. जीवन ज्योति फिल्म से विजय अरोड़ा के साथ बिंदिया ने बॉलीवुड में कदम रखा. ऋषिकेश मुखर्जी की फिल्म ‘गोलमाल’ से उन्हें खासी लोकप्रियता मिली. फिर ‘शान’ फिल्म में काम किया. विनोद मेहरा के साथ इनका नाम जुड़ा. बताया गया कि दोनों ने शादी की लेकिन टूट गई. फिर इन्हें मशहूर फिल्म निर्माता-निर्देशक जेपी दत्ता से प्यार हुआ. बिंदिया ने घर से भागकर शादी कर ली थी.

इस लिस्ट में दूसरा नाम ‘मैंने प्यार किया’ फेम एक्ट्रेस भाग्य श्री का है. भाग्य श्री को अपने बचपन के दोस्त हिमालय दसानी से प्यार हो गया था. ‘मैंने प्यार किया’ मूवी की शूटिंग के दौरान हिमालय अमेरिका में थे. ऐसे में उन्हें याद करते हुए भाग्य श्री ने फिल्म पूरी की. जैसे ही फिल्म पूरी हुई, भाग्य श्री अपने प्रेमी हिमालय के साथ घर से भाग गईं और शादी रचा ली. भाग्य महाराष्ट्र के सांगली राज परिवार से ताल्लुक रखती हैं. उन्होंने महज 21 साल की उम्र में शादी रचा ली.

1982 में आई म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा मूवी ‘प्रेम रोग’ से रातोंरात स्टार बनी एक्ट्रेस पद्मिनी कोल्हापुरे की लव स्टोरी भी किसी फिल्म की कहानी जैसी ही है. पद्मिनी की पति प्रदीप शर्मा से मुलाकात ‘ऐसा प्यार कहां’ के दौरान हुई थी. दोनों के बीच प्यार का अंकुर फूटा. दोनों के परिवार इस रिश्ते के खिलाफ थे. ऐसे में पद्मिनी अपने प्रेमी प्रोड्यूसर प्रदीप के साथ घर से भाग गईं. दोनों ने 14 अगस्त 1986 में मुंबई में अपने दोस्त के घर पर सात फेरे लिए. पद्मिनी कोल्हापुरे की बहन भी घर से अपने प्रेमी के साथ भाग गई थीं.

छोटे पर्दे पर ‘देवो के देव महादेव’ में माता पार्वती का रोल निभाने वाली एक्ट्रेस पूजा बनर्जी ने 18 साल की उम्र में घर से भागकर 2004 में अरुनॉय चक्रवर्ती से शादी की थी. एक्ट्रेस ने अपने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनकी लव मैरिज थी लेकिन शादी के बाद पहली रात को ही उन्हें अपनी गलती का अहसास हो गया था. पूजा का कहना था कि ‘जिस इंसान के प्यार के लिए अपने माता-पिता को छोड़ दिया, जिस इंसान को जानती थी, जिससे प्यार करती थी, वो पूरी तरह पलट गया था.’ फिर पूजा बनर्जी की मुलाकात ‘तुझ संग प्रीत लगाई’ टीवी शो में कुणाल वर्मा से हुई. दोनों को प्यार हुआ और शादी कर ली.

‘नागिन’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘कस्तूरी’, ‘कहीं किसी रोज’ जैसे सीरियल्स से घर-घर फेमस हुईं एक्ट्रेस सुधा चंद्रन ने महज 17 साल की उम्र में एक हादसे में उन्होंने अपना एक पैर गंवा दिया था. अपने जज्बे से सफलता की एक नई कहानी लिखी. 1992 में आई फिल्म ‘सीता-सलमा-सूजी’ के सेट पर एक्ट्रेस की मुलकात अस्सिटेंट डायरेक्टर रवि डांग से हुई थी. दोनों एकदूसरे को दिल दे बैठे थे परिवारवालों इस रिश्ते के खिलाफ थे. सुधा तमिल परिवार से थीं& जबकि रवि डांग एक पंजाबी हैं. कपल ने भागकर मंदिर में शादी कर ली थी.
![]()










