सोनभद्र/एबीएन न्यूज। प्रधानमंत्री सूर्याघर मुक्त बिजली योजना के तहत जनपद सोनभद्र में हनुमत सोलर हाउस द्वारा आयोजित सोलर जागरूकता कार्यशाला का शुभारंभ जिलाधिकारी बी.एन. सिंह एवं मुख्य विकास अधिकारी जागृति अवस्थी ने कलेक्ट्रेट परिसर में फीता काटकर एवं दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने हनुमत सोलर हाउस के लगाए गए सोलर संयंत्रों के स्टाल का अवलोकन किया और विशेषज्ञों से तकनीकी जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि यह योजना न केवल बिजली की बचत करेगी बल्कि नागरिकों को ऊर्जा आत्मनिर्भरता की दिशा में भी अग्रसर करेगी। उन्होंने लोगों से अपील की कि अधिक से अधिक संख्या में इस योजना का लाभ उठाएं।
जिलाधिकारी ने इस दौरान हनुमत सोलर हाउस के प्रचार वाहनों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जो जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जाकर सोलर संयंत्र लगाने के फायदों की जानकारी देंगे और लोगों को जागरूक करेंगे।
हनुमत सोलर हाउस के प्रोपराइटर विकास सिंह पटेल ने जानकारी दी कि 2 किलोवाट सोलर पैनल पर 90,000 रुपये की सब्सिडी, और 3 किलोवाट सोलर पैनल पर 1,08,000 रुपये की सब्सिडी सरकार द्वारा सीधे उपभोक्ता के बैंक खातों में उपलब्ध कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि हनुमत सोलर हाउस ने जनपद में 10,000 सोलर संयंत्र स्थापित करने का लक्ष्य रखा है।
इस अवसर पर उन्होंने अपना स्लोगन साझा किया “जनपद के प्रत्येक बिजली उपभोक्ता को ऊर्जादाता बनाकर ग्रीन ऊर्जा को बढ़ावा देना।”
कार्यक्रम में अधिवक्ता गण, गणमान्य नागरिक, हनुमत सोलर हाउस के हरि सिंह पटेल एवं अन्य कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर जिला विकास अधिकारी हेमंत कुमार सिंह, एलडीएम शलन बागे, जिला पंचायत राज अधिकारी नमिता शरण, ई-डिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिव्यतोष मिश्रा सहित कई अधिकारी एवं कार्मिकगण भी मौजूद रहे।
![]()














