नाना पाटेकर की फिल्म ‘गुलाम ए मुस्तफा’ साल साल 1997 में रिलीज हुई थी. इसमें रवीना टंडन भी लीड रोल में नजर आई थीं. इस फिल्म का गाना तेरा गम मेरा गम काफी बड़ा हिट हुआ था. इस गाने को कविता कृष्णमूर्ति ने हरिहरन के साथ मिलकर गाया था. ‘गुलाम ए मुस्तफा’ के इस सॉन्ग का म्यूजिक राजेश रोशन ने तैयार किया था. यह गाना आज भी सुनने पर कानों को सुकून देता है. फिल्म में नाना पाटेकर ने गैंगस्टर का रोल निभाया था, जो प्यार मिलने पर क्राइम का रास्ता छोड़कर शरीफ इंसान बन जाता है.
![]()










