भोजपुरी स्टार पवन सिंह और काजल राघवानी की ‘हुकूमत’ साल 2015 में रिलीज हुई थी. इस फिल्म का गाना ‘देहिया जवान’ खूब पॉपुलर हुआ था और कमाल की बात है कि आज भी गाने का क्रेज खत्म नहीं हुआ है. पवन सिंह और काजल राघवानी का ‘देहिया जवान’ सुपरहिट गानों में शुमार हो चुका है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों सितारों ने जबरदस्त डांस किया है. इसके वीडियो को यूट्यूब पर 35 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.
![]()











