Last Updated:
आज भी “सूर्यवंशम” के गाने सुनते ही दर्शकों के जेहन में एक चेहरा उभर आता है. वो नूरानी सी चेहरे वाली एक्ट्रेस, जिसकी मासूमियत ने दिल जीत लिया था. अमिताभ बच्चन के अपोजिट काम किया और हमेशा हमेशा के लिए फैंस की फेवरेट बन गईं. मगर 31 की उम्र में ही उन्होंने इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
ये कोऔ और नहीं बल्कि साउथ एक्ट्रेस सौंदर्या हैं, जिन्होंने सूर्यवंशम में अमिताभ बच्चन की पत्नी का किरदार निभाया था. एक विमान दुर्घटना में उनकी दर्दनाक मौत हो गई थी.

यह खबर कि सौंदर्या अपनी मृत्यु के समय गर्भवती थीं, कई लोगों को बहुत दुख पहुंचा था. परिवार ने न सिर्फ अपनी बेटी, बल्कि अपने बेटे को भी खो दिया. देश को झकझोर देने वाली यह दुर्घटना 17 अप्रैल, 2004 को हुई थी. जब सौंदर्या का प्लेन बैलेंस खो बैठा और दुर्घटनाग्रस्त होकर जल गया.

17 अप्रैल, 2004 को बेंगलुरु के पास जक्कुर हवाई अड्डे पर एक सिंगल-इंजन विमान, सेसना 180, दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. विमान में सौंदर्या, उनके भाई और पायलट सहित चार लोग सवार थे. उस समय, सौंदर्या कुछ ही दिन पहले भाजपा में शामिल हुई थीं.

आंध्र प्रदेश के करीमनगर में पार्टी के लिए प्रचार करने के लिए ही वह ट्रेवल कर रही थीं. ये विमान 13 साल पुराना था और इसके कर्ता धर्ता अग्नि एविएशन एडवेंचर वाले थे. क्या आप जानते हैं सौंदर्या से पहले एक फेमस एक्ट्रेस भी उसमें ट्रेवल करने वाली थीं. लेकिन कहते हैं कि सबकुछ भाग्य पर तय होता है.

दरअसल मोहनलाल की लीड हीरोइन रह चुकीं और आज भी मलयालम सिनेमा में चमक रहीं मीना, वही एक्ट्रेस थीं जिन्हें उसी प्लेन में सवार होने का न्योता मिला था. यह निमंत्रण इस चुनाव अभियान का हिस्सा बनने के लिए था. मीना ने दुर्घटना के इतने सालों बाद भी इस बारे में कहीं बात नहीं की थी. लेकिन अब मीना का खुलासा चर्चा का विषय बन रहा है. मीना ने यह भी कहा कि दुर्घटना की खबर सुनकर वह सदमे में थीं. उन्होंने बताया कि कैसे वह उस उड़ान में सवार हुए बिना ही बच निकलीं.

मीना ने उस दिन प्रचार का हिस्सा बनने से मना कर दिया था. क्योंकि उनका शेड्यूल काफी व्यस्त था. ऐसे में उस दिन प्लेन से सवार होकर प्रचार प्रसार नहीं कर सकती थीं. खास बात यह भी है कि मीना और सौंदर्या ने मोहनलाल की नायिकाओं की भूमिकाएं निभाई थीं.

सौंदर्या ने मलयालम में सिर्फ दो फिल्मों में काम किया था. सौंदर्या ने जयराम की फ़िल्म ‘यात्राकरण श्राद्धायक’ से मलयालम में शुरुआत की थी. उसके बाद ‘किलिचुंदन मंबाज़म’ रिलीज हुई थी.

सौंदर्य ने 12 साल के करियर में 100 से ज्यादा फिल्मों में काम किया था. उन्होंने तेलुगु, तमिल, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं की फिल्मों में अपना जलवा दिखाया. 1995 में आई ‘अम्मोरु’, 1996 की ‘पवित्र बंधन’ जैसी फिल्मों ने उन्हें काफी पॉपुलर बना दिया था. उन्हें फिल्मफेयर से लेकर नंदी अवॉर्ड तक, दर्जनों पुरस्कार मिले. (फोटो साभार: Instagram@soundaryamam)

वहीं मीना की बात करें तो वह एक ऐसी हीरोइन हैं जिन्होंने छोटी उम्र में ही काम करना शुरू कर दिया था. उन्होंने वर्णापकिट्टू, ओलंपियन एंथनी एडम, मिस्टर ब्रह्मचारी, नट्टूराजवु और चंद्रोत्सवम जैसी फिल्मों में मोहनलाल संग काम किया है. मगर 2010 के दशक के बाद आई मोहनलाल-मीना की जोड़ी ने बड़ा टर्न लिया. दोनों ने दृश्यम जैसी फिल्में की. मीना ने मोहनलाल के साथ मुन्थिरिवल्लीकल तलिर्ककुंबल और ब्रो डैडी में भी काम किया था.

सौंदर्या एक अभिनेत्री हैं जिन्होंने कन्नड़ फिल्म ‘गंधर्व’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. उन्होंने कन्नड़ और तमिल फिल्मों में अभिनय किया है. उन्होंने बॉलीवुड फिल्म ‘सूर्यवंशम’ में अमिताभ बच्चन के साथ अभिनय किया था.
 
 
			 
                                









