नेहा कक्कड़ का एक वीडियो सामने आया है. इसमें वह हर्षवर्धन राणे-सोनम बाजवा की फिल्म ‘एक दीवाने की दीवानियत’ के सॉन्ग ‘बोल कफ्फारा क्या होगा’ पर लिप-सिंक करती हुई दिखाई दीं. नेहा ने गाने पर अपनी दिलकश अदाएं फ्लॉन्ट की. वीडियो में देखा जा सकता है कि वह कमाल के फेशियल एक्सप्रेशंस दिखा रही हैं. नेहा ने वीडियो पोस्ट कर कैप्शन में लिखा, “बोल कफ्फारा क्या होगा.” नेहा के एक्सप्रेशन्स इतने कमाल के हैं, जैसे गाना उनके दिल से निकल रहा हो. फैंस कमेंट्स में लिख रहे हैं, “नेहा दीदी, आपकी स्माइल ही कफ्फारा है.” कई यूजर्स ने लिखा, “यह वीडियो बार-बार देखने लायक है.” फिल्म के गाने को खुद नेहा कक्कड़ और फरहान साबरी ने गाया है.
![]()










