7 एपिसोड वाली नेटफ्लिक्स सीरीज ‘द बैड्स ऑफ बॉलीवुड’ एक यंग एक्टर आसमान की सफलता और थोड़ी असफलता की कहानी दिखाती है. उसकी पहली फिल्म जबरदस्त हिट होती है, और नए एक्टर आसमान की भूमिका में लक्ष्य को बॉलीवुड की उलझी हुई दुनिया में डाल दिया जाता है, जहां बड़े कॉन्ट्रैक्ट, शानदार पार्टियां, छुपे हुए धोखे के साथ प्यार भी है. कहानी में बहुत कुछ होता है जैसे ड्रग्स के सौदे, एक्टर्स जो बस खेल के हिस्सा हैं, और यहां तक कि एक डॉन (अरशद वारसी की मजेदार भूमिका) भी आसमान के साथ फिल्म बनाने की कोशिश करता है.
इसमें आर्यन ने जो सबसे खास किया है, वह एक ऐसा अंदाज है जो मजेदार भी है और दिल छू लेने वाला भी. यह सीरीज बॉलीवुड के क्लिचेस, राउंड टेबल इंटरव्यू, बड़े अवॉर्ड शो और परिवार की शान के पीछे के जुनून पर हंसी उड़ाती है, लेकिन इसमें इमोशन से भरी सच्चाई के पल भी हैं. जैसे जब आसमान स्टेज पर अजय का सामना करता है, या अपने पिता को अपने मुश्किलों के बीच खो देता है, तो यह सीन बहुत दिल छू लेने वाला लगता है. इसमें आप आसमान के दुख के एहसास को महसूस कर सकते हैं.
सबसे ध्यान खींचने वाली बात है आर्यन का इस मैडनेस पर कंट्रोल होना. यह आसानी से एक बिखरी हुई कॉमेडी में बदल सकता था. लेकिन आर्यन, अपने पिता की बेहतरीन परफॉर्मेंस की तरह, जानते हैं कि कब खुद को रोकना है. उसकी नजर तेज है, ह्यूमर का अच्छा अंदाज है, और सबसे बड़ी बात, वह एक क्लियर फिल्ममेकर की नजर रखते हैं. और यही वजह है कि वह अपने और अपने इंडस्ट्री के बारे में मजाक करने से भी बिल्कुल नहीं डरते.
द बैड्स ऑफ बॉलीवुड पूरी तरह परफेक्ट नहीं है, लेकिन यह साहसी, मजेदार और कुछ हद तक पर्सनल है. यह सिर्फ इंडस्ट्री के अंदर और बाहर वालों की कहानी नहीं है, बल्कि बॉलीवुड के लिए लव-हेट लेटर है. पहली बार डायरेक्टर बनने के बावजूद, आर्यन खान ने काफी प्रभावित किया है. ऐसे में इस बात के लिए उत्साहित होना बनता है कि वह आगे क्या लेकर आने वाले हैं. जहां इस सीरीज का पहला सीजन खत्म हुआ है, उसे लेकर सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर आपको इंतजार रहेगा.










