उनका जाना बहुत बड़ी क्षति
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी पोस्ट करते हुए कहा, ‘जुबीन गर्ग जी के निधन के बारे में जानकर गहरा दुख हुआ. वह असम के एक प्रतिष्ठित गायक, संगीतकार और फिल्मी व्यक्तित्व थे. उन्होंने दशकों तक अपनी सुनहरी आवाज से श्रोताओं को मंत्रमुग्ध किया और अपने कालजयी संगीत से पूरे भारत में एकता की डोर को जोड़ा. उनका जाना एक ऐसी क्षति है, जिसकी भरपाई कभी नहीं हो सकेगी. इन कठिन क्षणों में मेरी संवेदनाएं उनके परिवार, मित्रों और लाखों प्रशंसकों के साथ हैं. ओम् शांति.’

असम ने अपना प्रिय बेटा को दिया
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने पोस्ट में कहा, ‘आज असम ने अपने सबसे प्रिय बेटों में से एक को खो दिया. यह बताने के लिए मेरे पास शब्द नहीं हैं कि जुबीन असम के लिए क्या मायने रखते थे. वह बहुत जल्दी चले गए. यह कोई जाने की उम्र नहीं थी. हमारी आने वाली पीढ़ियां उन्हें असम की संस्कृति के एक महान स्तंभ के रूप में याद करेंगी और उनका काम भविष्य में कई प्रतिभाशाली कलाकारों को प्रेरित करेगा. संगीत से परे, लोगों से उनका जुड़ाव और उन्हें मदद करने का उनका जुनून हमेशा याद रखा जाएगा. मेरे और उनके बीच हुई हर मुलाकात को मैं सहेज कर रखूंगा. आप हमेशा असम के सबसे चहेते रॉकस्टार रहेंगे.’

साउथ फिल्मों को भी दिया म्यूजिक
जुबीन गर्ग न सिर्फ बेहतरीन गायक थे, बल्कि अभिनेता, संगीतकार, निर्देशक, निर्माता और पटकथा लेखक भी थे. असमिया संगीत जगत में उनका नाम काफी प्रभावशाली था. उन्होंने कन्नड़, कार्बी, मलयालम, मराठी, नेपाली, उड़िया, संस्कृत, सिंधी, तमिल, और तेलुगु समेत कई भाषाओं में संगीत दिया और फिल्मों में अभिनय किया. उनकी खासियत यह थी कि उनकी आवाज में एक अलग तरह की ऊर्जा थी, जो सीधे दिल तक पहुंचती थी. जुबीन गर्ग ने हिंदी फिल्मों के साथ-साथ असमिया और बंगाली फिल्मों में भी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया,
सुपरहिट रहा गैंगस्टर का गाना ‘या अली’
जुबीन गर्ग के संगीत की लोकप्रियता का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि उन्होंने कई सुपरहिट गाने दिए, जिनमें ‘गैंगस्टर’ का ‘या अली’ और ऋतिक रोशन की ‘कृष 3’ फिल्म का ‘दिल तू ही बता’ जैसे गाने शामिल हैं. जुबीन गर्ग को उनके संगीत और फिल्मों के लिए कई पुरस्कार मिले. 2009 में उन्हें 55वें राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार में सर्वश्रेष्ठ संगीत निर्देशन के लिए सम्मानित किया गया. इसके अलावा, उन्होंने कई क्षेत्रीय और राष्ट्रीय स्तर के पुरस्कार भी प्राप्त किए, जिनमें स्क्रीन अवार्ड्स, फिल्मफेयर पुरस्कार, आईफा पुरस्कार और कई अन्य सम्मान शामिल हैं.
![]()











