लखनऊ/एबीएन न्यूज। पूर्वाेत्तर रेलवे लखनऊ मंडल ने यात्री सुविधाओं और परिचालनिक सुगमता बढ़ाने की दिशा में एक और ऐतिहासिक कदम बढ़ाया है। नानपारा-नेपालगंज रोड स्टेशनों के बीच 19.33 किलोमीटर लंबे नए विद्युतीकृत रेल खंड (25,000 वोल्ट ए.सी. क्षमता) का संरक्षा परीक्षण सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है।
इस अवसर पर रेल संरक्षा आयुक्त, पूर्वाेत्तर परिमंडल, श्री प्रणजीव सक्सेना ने पूर्वाेत्तर रेलवे के मुख्य प्रशासनिक अधिकारी (निर्माण) श्री अभय कुमार गुप्ता, मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल सहित वरिष्ठ अधिकारियों के साथ रेल खंड का गहन निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान बाबागंज हॉल्ट स्टेशन पर पैनल रूम, फुट ओवर ब्रिज, यार्ड, सिगनलिंग व्यवस्था, रिले रूम और प्लेटफॉर्म क्लियरेंस की जांच की गई। इसके बाद नेपालगंज रोड तक मोटर ट्रॉली से पुलों और संरचनाओं की सुरक्षा जांच भी की गई।
निरीक्षण का अंतिम चरण सबसे महत्वपूर्ण रहा, जब नेपालगंज रोड-नानपारा खंड पर सीआरएस स्पेशल ट्रेन द्वारा 130 किमी प्रति घंटे की गति से सफल स्पीड ट्रायल किया गया। यह इस रेल खंड की तकनीकी क्षमता और सुरक्षा मानकों की पुष्टि करता है।

मंडल रेल प्रबंधक श्री गौरव अग्रवाल ने कहा कि यह परियोजना तराई क्षेत्र के समग्र विकास में मील का पत्थर साबित होगी। उन्होंने कहा कि पूर्वाेत्तर रेलवे यात्रियों को बेहतर सुविधाएं और परिचालनिक दक्षता बढ़ाने के लिए निरंतर प्रयासरत है।
इस मौके पर वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक श्री प्रसन्न कात्यायन, वरिष्ठ मंडल संरक्षा अधिकारी डॉ. शिल्पी कन्नौजिया, वरिष्ठ मंडल इंजीनियर श्री अश्विनी कुमार तिवारी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।
![]()












