बीना/एबीएन न्यूज। एनसीएल बीना परियोजना में गुरुवार को दूसरे परियोजना के कर्मचारी द्वारा आवास पर अवैध कब्ज़े को लेकर नाराज चार ट्रेड यूनियनों ने कामकाज ठप कर दिया था। अचानक हुए इस घटनाक्रम से परियोजना प्रशासन में हड़कंप मच गया था।
गुरुवार देर रात करीब 9:30 बजे अधिकारियों और यूनियनों के बीच बैठक हुई, जिसमें सहमति बनी कि शुक्रवार को कर्मी अखिल जायसवाल द्वारा आवास संख्या बी-281 खाली कराया जाएगा।
यूनियन एटक, बीएमएस, आरसीएसएस और एनसीपीएसएमयू ने संयुक्त रूप से जानकारी दी कि शुक्रवार दोपहर करीब 3 बजे आवास खाली करा दिया गया है। इसके बाद प्रबंधन से यूनियनों की नाराजगी समाप्त हो गई और परियोजना का प्रोडक्शन दोबारा शुरू हो गया।
![]()











